IPL 2025 Auction: ऑक्शन लिस्ट से इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब, इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस रखी 2 करोड़

बीसीसीआई ने मंगलवार को ऐलान किया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली बड़ी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rishabh Pant: ऑक्शन लिस्ट से इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब

बीसीसीआई ने मंगलवार को ऐलान किया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली बड़ी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस सूची में 320 कैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो) खिलाड़ी जबकि 1,224 अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में 48 भारत के हैं. इसके अलावा देश के 965 अनकैप्ड खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे.

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर सोमवार को बंद हो गई. कुल 409 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. यह लगातार दूसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल 2024 से पहले पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. नीलामी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के खेल से टकराएगी.

प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इस साल की नीलामी में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे कुछ बड़े भारतीय सितारे भी शामिल होंगे.

नीलामी में 91 खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी पूल है जिसके बाद 76 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. इंग्लैंड से 52 और न्यूजीलैंड से 39 क्रिकेटर नीलामी में हिस्सा लेंगे जबकि वेस्टइंडीज (33) और अफगानिस्तान (29) और श्रीलंका (29) इस सूची में अगले पायदान पर हैं.

एसोसिएट देशों में यूएसए (10), नीदरलैंड (12), कनाडा (4), इटली (1), यूएई (1) और स्कॉटलैंड (2) के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा लेंगे. नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए सामूहिक रूप से लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. इन 204 स्थानों में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं.

वहीं ईएसपीएनक्रिकइन्फो की मानें तो जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उसमें बेन स्टोक्स का नाम गायब हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इसके अलावा आर अश्विन और यजुवेंद्र चहल ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. मोहम्मह शमी, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में अपना आखिरी
प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला था, उन्होंने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखे है.

Advertisement

खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव वो अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है.  पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है.

मिचेल स्टार्क, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, उन्हें 2024 में केकेआर द्वारा 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, वह 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर नीलामी पूल में वापस आ गए हैं. जोफ्रा आर्चर भी 2 करोड़ के पूल प्राइस में हैं. उन्होंने 2023 के बाद से आईपीएल में नहीं खेला है, जब वह चोट के कारण मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैचों में दिखाई दिए थे.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुनील गावस्कर की ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी मांग, रोहित शर्मा के बाहर होने पर इस दिग्गज को बनाओ कप्तान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "सीरीज तो छोड़ो भारत..." ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर कही बड़ी बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: 50 राज्य, 238 सीटें, Donald Trump-Kamala Harris कहां आगे-पीछे, देखें