IPL 2025: "हमारे बल्लेबाजों में अभी..." ड्वेन ब्रावो ने बताया आखिर क्यों बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रही अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी

Dwayne Bravo on KKR Performance: कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्वेन ब्रावो ने इस सत्र में टीम की पांचवीं हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dwayne Bravo: ड्वेन ब्रावो ने क्यों फ्लॉप हो रही अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी

Dwayne Bravo Statement on Kolkata Knight Riders Batting: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर ड्वेन ब्रावो ने इस सत्र में आठ आईपीएल मैचों में फ्रेंचाइजी की पांचवीं हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है लेकिन उन्होंने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डन्स की बहुचर्चित पिच को दोष देने से इनकार कर दिया. कोलकाता को सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ब्रावो ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताते हुए कहा,"आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है."

उन्होंने कहा,"इस समय यही हो रहा है. इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं." ब्रावो ने कहा,"अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है. और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है."

ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया. उन्होंने कहा,"विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया."

बता दें, सोमवार को गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली थी, जबकि साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने नाबाद 41 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन बना पाई. कोलकाता के लिए उनके कप्तान रहाणे ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस हार के साथ ही कोलकाता सातवें स्थान पर हैं. उसके छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.212 का है.

यह भी पढ़ें: LSG vs DC: केएल राहुल मचाएंगे तहलका! डेविड वॉर्नर, विराट कोहली को एक साथ पीछे छोड़ ये बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने फिक्सिंग मामले पर तोड़ी चुप्पी, लखनऊ के खिलाफ 2 रन से मिली हार पर लगे थे आरोप

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Chirag Paswan के लिए 29 सिटें... कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं? Bihar Mein Ka Ba
Topics mentioned in this article