Gujarat Titans vs Mumbai Indians: अहमदाबाद पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

IPL 2024 Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात और मुंबई के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. हार्दिक इस बार मुंबई की कप्तानी संभाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GT vs MI IPL 2024: मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे

IPL 2024 Gujarat Titans vs Mumbai Indians: रविवार यानी आज आईपीएल (IPL) के पांचवें मैच में गुजरात टाइंटस का मुकाबला मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के साथ होगा. दोनों टीमेंं नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करने वाले हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक और गिल के बीच भिड़ंत में किसकी जीत होगी. बता दें कि हार्दिक जब गुजरात के कप्तान थे तो साल 2022 में आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. हार्दिक की कप्तानी में गिल खेले थे. अब गिल अपने पुराने कप्तान के साथ भिड़ंत करने वाले हैं. 

IPL में मुंबई बनाम गुजरात (GT vs MI Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं, दो मैच गुजरात की टीम जीतने में सफल रही है.  टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है तो वहीं,     गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन रहा है. 

गुजरात संभावित XI (IPL में  probable xi ipl 2024)

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.

Advertisement

मुंबई इंडियंस संभावित XI (Mumbai Indians probable xi ipl 2024)

रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

पिच रिपोर्ट (IPL 2024 | Gujarat v Mumbai, Match 5Pitch Report:)

दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम  अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर अबतक आईपीएल के कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, 4 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बने मैदान पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बड़ा अवसर रहता है. शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं लेकिन बाद में यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल हो जाती है. दोनों टीमों के बीच यह मैच  हाई स्कोरिंग वाले पिच पर खेला जाएगा. 

Advertisement

IPL 2024 | Gujarat v Mumbai, Match 5  मौसम Update (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad weather Update)

अहमदाबाद में अच्छी गर्मी है और बारिश की संभावना न के बराबर है.  तापमान 36 डिग्री तक जाने की उम्मीद जताई गई है. मैच शाम को 7, 30 बजे से शुरू होगा,  उस समय तक तापमान के 30 डिग्री के आस-पास पहुंच जाएगी. 

Advertisement

मैच प्रेडिक्शन (IPL MI vs GT Prediction)

मुंबई इंडियंस की टीम कागज पर गुजरात से मजबूत नजर आ रही है. लेकिन गुजरात के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. लेकिन मैच प्रेडिक्शन की बात की जाए तो मुंबई के जीतने के चांसेस ज्यादा हैं. 

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India