IPL 2024: "कप्तान बदल सकते हैं..." सहवाग ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हालिया हार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज टावरी ने कहा कि पंड्या को टीम के अगले गेम से पहले बर्खास्त किया जा सकता है. जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने दिलचस्प कमेंट किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी जाने की चर्चाओं के बीच सहवाग ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस की कप्तानी एक ऐसा विषय है जिसको लेकर मौजूदा सीजन में काफी चर्चा हुई है. फ्रेंचाइजी ने सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था और इसको लेकर काफी बहस हुई है कि यह फैसला सही था या नहीं. ऊपर से मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और लीग के 17वें मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. मुंबई इंडियंस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. वहीं इस दौरान हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है. यहां तक ​​कि वानखेड़े स्टेडियम में भी, जो मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हालिया हार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज टावरी ने कहा कि पंड्या को टीम के अगले गेम से पहले बर्खास्त किया जा सकता है. जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने दिलचस्प कमेंट किया.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने कहा,"बात उन्होंने सही कही है, पर थोड़ी जल्दी कह गए...यह टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में भी 5 मैच लगातार हारी है, 5-0 और उसके बाद चैंपियन भी बनी है. ये थोड़ा सब्र दिखाएंगे. यह तो आंकड़े हैं. यह तो हुआ है इनके साथ 3 बारी नहीं यह तो 4-0 भी हुए हैं ये 5-0 भी हुए हैं, उतने देर तक को थोड़ा सब्र रखेंगे. उसके बाद हैं सब्र का बांध टूटेगा."

Advertisement

सहवाग ने आगे कहा,"दो या तीन फ्रेंचाइजी हैं, जिन्होंने ऐसा किया है उनमें से एक पंजाब, उनमें से एक चेन्नई, जडेजा को दी थी, जडेजा को हटाकर वापस एमएस धोनी को दी थी, उधर मुरली विजय या डेविड वॉर्नर ऐसा हुआ था, उन्होंने बीच सीजन में ऐसा किया था, वो सात मैचों के बाद किया था, तभी मैं यह कह रहा कि यह थोड़ा जल्दी हो गया है, तीन मैच के बाद, उनको भी पता है कि हमने इनको कप्तान बनाया, 3 मैच... प्रदर्शन ऐसा नहीं देख सकते कि 3 मैचों के बाद हम अपना कप्तान बदल लें. वो एक सही मैसेज भी नहीं होगा टीम के लिए. थोड़ा सा जल्दी है, लेकिन हो सकता है. संभावना 7 मैच के बाद जरुर, जो वो बीच में आ जाती है आईपीएल की हमारे सात हो गए हैं अब किधर जा रहे हैं, तब कॉल लिया जा सकता है कि हम लोग कप्तान बदल सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: क्यों दूर भाग रही हैं मछलियां? | NDTV India
Topics mentioned in this article