Virat Kohli Down on Knee Shot: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने बाज़ी मार ली. बेंगलुरु की टीम ने 60 रनों से मैच जीत कर पंजाब किंग्स को धूल चटाई और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इस मैच में हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं गुरुवार को हुए इस मैच में बेंगलुरु की जीत से ज़्यादा चर्चे विराट कोहली द्वारा खेले गए शॉट्स के हैं. धर्मशाला में अपनी 92 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान विराट कोहली के कई शानदार खेलें. इसमें सैम करन को एक घुटना टेककर मारा गया उनका एक शॉट इतना अद्भुत था कि फैंस इसे 'शॉट ऑफ गोट' कह रहे हैं. सैम करन बेंगलुरु की पारी का 16वां ओवर फेंकने आए थे और उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने एक घुटना टेककर यह शॉट खेला था. यह गेंद छक्के के लिए गई थी. यह छक्का 94 मीटर लंबा था. विराट कोहली के इस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जिसने भी इस शॉट को देखा वो विराट का फैन हो गया.
विराट कोहली ने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली और उनकी पारी की मदद से बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंची. मैच में कोहली द्वारा राहुल चहर के ख़िलाफ़ खेला गया स्लॉग स्वीप शॉट भी काफी चर्चा में है. इस शॉट के बारे में कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के समय बात भी की. कोहली ने कहा कि "मेरे लिए हमेशा से क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी ज़रूरी रही है. मैंने अपने आपको मेन्टली उस परिस्थिति में रखा. उस शॉट के लिए मैंने कोई भी अभ्यास नहीं किया था. बस वही करना होता जो आप पहले कर चुके हो. मेरा लक्ष्य अभी भी यही है कि मैं इसमें और अच्छा करूँ. मैंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ स्लॉग स्वीप खेलना शुरू किया. मैंने इसका कोई अभ्यास नहीं किया था क्योंकि मुझे पता था मैंने पहले ये शॉट खेला है. मैं ये जानता था कि मुझे रिस्क लेना चाहिए और मेरे लिए वह शॉट कुछ ऐसा था जिसे मैं नियमित रूप से पहले लगाया करता था और इसी वजह से मैं पीछे के पैर से भी अच्छी तरह से हिट कर पा रहा था, क्योंकि मैं हमेशा स्पिन की गेंदबाजी के खिलाफ मैदान के उस क्षेत्र को खोलने की कोशिश में रहता हूं."
बात अगर मैच की करें तो, बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों के दम पर 195.74 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए. उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों के दम पर 55 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए. बेंगलुरु इन बल्लेबाजों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाने में सफल हुई. इसके जवाह में पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रनों पर ही ढेर हो गई और 60 रनों से मुकाबला हार गई. पंजाब के लिए राइली रूसो ने 61 रनों की पारी खेली और वो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच के अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "यह शर्मनाक है...बात करने का भी तरीका होता है..." केएल राहुल के समर्थन में उतरे मोहम्मद शमी