IPL 2024: आउट या नॉट-आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर जमकर हुआ बवाल, अंपायर से भिड़े कुमार संगाकारा

थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद संगाकार बाउंड्री लाइन पर फोर्थ अंपायर के साथ बहस करते हुए दिखे. इस दौरान साफ दिख रहा था कि संगाकारा थर्ड अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Travis Head: थर्ड अंपायर के फैसले पर हुआ विवाद, अंपायर से भिड़े कुमार संगाकारा

Travis Head stumping Controversial decision: आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की कमाल की गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने यह मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मैच में थर्ड अंपायर द्वारा ट्रेविस हेड को स्टंप आउट नहीं देने के फैसले को लेकर जमकर बवाल भी हुआ. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद राजस्थान रॉयल्स के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकार अंपायर के साथ बहस करते दिखे.

दरअसल, यह घटना हैदराबाद की बल्लेबाजी के 15वें ओवर में हुई, जब अवेश खान के इस ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने आगे निकलर मारने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने अपना बेलेंस खो दिया और क्रीज से बाहर आ गए. गेंद विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन के दस्तानों में गई, जिन्होंने बिना देर किए गेंद को कलेक्ट करने के बाद विकेट पर मार दिया. इस दौरान ट्रेविस हेड ने अपना बल्ला क्रीज पर लाने का प्रयास किया. टीवी स्क्रीन पर चले रिप्ले में साफ दिखा कि जब गेंद विकेट से टकराई तब ट्रेविस हेड का बल्ला हवा में था, लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी को हैरान करते हुए इसे नॉट-आउट दिया. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद संगाकार बाउंड्री लाइन पर फोर्थ अंपायर के साथ बहस करते हुए दिखे. इस दौरान साफ दिख रहा था कि संगाकारा थर्ड अंपायर के इस  फैसले से खुश नहीं है.

इरफ़ान पठान ने इस फैसले को "भयानक" बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा,"अंपायर का फिर से भयानक फैसला. देखने के लिए दो और फ्रेम थे. हेड का बल्ला हवा में था." हालांकि, अंपायर के इस फैसला का ज्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि आवेश खान ने अगली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया.

Advertisement
Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए नितीश रेड्डी ने 42 गेंद में तीन चौके और आठ छक्कों के दम पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 42 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. हैदराबाद ने इन तीनों की पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट के दम पर 201 रन बनाए.

Advertisement

इसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत खराब रही. लेकिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर राजस्थान को मैच में वापस ला दिया. हालांकि, इसके बाद हैदराबाद को उसके गेंदबाजों ने दमदार वापसी करवाई. वहीं अंत में भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर की लास्ट गेंद पर पॉवेल को आउट कर हैदराबाद को एक रन से जीत दिला दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "कुछ ऐसे टी20 विश्व कप में होगी पांचवें गेंदबाज की भरपाई", रोहित शर्मा ने दिया इशारा

यह भी पढ़ें:  Video: 6 गेंद...13 रन...भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे पलटी बाजी, आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पार

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत