IPL 2024 Playoff Qualification: सीएसके, आरसीबी और हैराबाद की टीम कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में, जानिए पूराी समीकरण

IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios Explained, केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब केकेआर के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम ऐसी टीम है जो एक मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई  करने के बेहद करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024 Playoff Scenarios

IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios Explained : केकेआर (KKR) x की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब केकेआर के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम ऐसी टीम है जो एक मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई  कर लेगी. राजस्थान के पास 16 अंक है. लेकिन इसके बाद सीएसके, हैदराबाद और आरसीबी की टीम ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. ऐसे में क्या सीएसके, आरसीबी और हैदराबाद की टीम क्वालीफाई  कर पाएगी जानते हैं पूरा समीकरण.

ये भी पढ़े-

सीएसके कैसे कर सकती है क्वालीफाई  (CSK)

गत चैंपियन सीएसके का एनआरआर (+0.491) के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को रविवार को घरेलू मैदान पर आरआर से भिड़ना है और वे शनिवार, यानी 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी. सीएसके अब अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है. यदि वे अपने शेष दोनों मैच जीतते हैं, तो डीसी और एलएसजी की तुलना में बेहतर एनआरआर के कारण वे क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार बन जाएगी. इसके अलावा यदि वे केवल एक जीतते हैं, तो भी वे क्वालीफाई कर सकते हैं. सीएसके को उम्मीद करनी होगी कि,  डीसी बनाम एलएसजी मैच को जीतने वाली टीम आगे अपने बचे मैच हार जाए. इसके अलावा  यदि चेन्नई अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि उनके 12 अंक ही रह जाएंगे. वहीं,  एलएसजी Vs डीसी के विजेता टीम के 14 अंक हो जाएंगे और य़ह टीम सीएसके से आगे निकल जाएगी.  

Advertisement

आरसीबी कैसे कर सकती है क्वालीफाई  (RCB) 

आरसीबी आईपीएल 2024  प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर सकती है.  फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी अगर अपने बाकी बचे दो मैच जीतने में सफल रहती है तो  आरसीबी अधिकतम 14 अंक तक पहुंच जाएगी. लेकिन आरसीबी को दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. आरसीबी अपने आखिरी दो मैच जीतती है और 14 अंकों तक पहुंचेगी. वहीं,  आरसीबी चाहेगी कि सीएसको को राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा . दिल्ली को एलएसजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़े, इसके अलावा एलएसजी को एमआई के खिलाफ हार मिले तो वहीं, गुजरात को अपने शेष मैचों में से कम से कम एक में हार का सामना करना पड़ेगा.  ऐसे में आरसीबी और एलएसजी 14 अंकों पर बराबर हो जाएंगे और बेहतर एनआरआर वाली टीम आगे बढ़ेगी. आरसीबी के पास एलएसजी से अच्छा एनआरआर है.

Advertisement

हैदराबाद की टीम कैसे कर सकती है क्वालीफाई (SRH)

हैदराबाद के पास इस समय 14 अंक है, सनराइजर्स हैदराबाद का नेट-रनरेट भी प्लस (0.406) है. एक मैच जीतने के बाद हैदराबाद क्वालीफाई  कर जाएगी. SRH की टीम अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने वाली है. हैदराबाद इस मैच को जीतकरप अपनी स्थिति प्लेऑफ के लिए मजबूत करना चाहेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Firing: लखनऊ में एक युवक को दौड़ाकर गोलियां मारी गईं, घटना का CCTV वायरल