IPL 2024: मुंबई के इन 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का आईपीएल करियर भी खत्म हुआ, मेगा नीलामी में शायद ही कोई टीम दांव लगाए

MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच के साथ ही मुंबई की शर्मनाक विदाई होने जा रही है. जब विदाई ऐसी होगी, तो कुछ खिलाड़ियों का करियर तो खत्म होगा ही होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस के हाल से उसके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा दुखी हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बाहर हो चुकी है. आज आखिरी लीग मुकाबला अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) से है. यूं तो मुंबई सबकुछ गंवा चुकी है लेकिन यदि वह लखनऊ को हरा देती है और अगले मैच में पंजाब हार जाता है, तो टीम हार्दिक पर सबसे फिसड्डी का टैग लगने से बच जाएगा. बहरहाल, अब जब मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है, तो सीजन की समाप्ति के साथ ही उसके कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल करियर भी खत्म हो जाएगा. अगले साल मेगा नीलामी है और अगले तीन साल की प्लानिंग को देखते हुए लगता नहीं कि कोई टीम इन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी भी.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस नहीं तो किस टीम में जाएंगे रोहित शर्मा? ये 2 नाम सबसे आगे, जानें वजह

1. पीयूष चावला

भारतीय पूर्व लेग स्पिनर को अपने आप में आईपीएल का लीजेंड गेंदबाज कहा जा सकता है. इसका बड़ा सबूत यह है कि पीयूष चावला टूर्नामेंट के इतिहास में युजवेंद्र चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चावला ने अभी तक (लखनऊ मैच से पहले तक) खेले 191 मैचों में 199 विकेट चटकाए हैं. चावला अपने 36वें साल में चल रहे हैं. वह अनुभवी बॉलर हैं, लेकिन फिटनेस और बढ़ता वजन भी उनके खिलाफ जाता दिख रहा है. और इस बात की संभावना न के ही बराबर है कि कोई उन पर दांव लगाएगा भी. चावला ने सीजन में आखिरी लीग मैच से पहले तक 10 मैचों में10 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेना रहा. 

2. मोहम्मद नबी

अपने चालीसवें साल में चल रहे अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने जारी संस्करण में अपने प्रदर्शन से बहुत ही ज्यादा निराश किया, तो उम्र भी अब उनके आड़े आ रही है. जैसा उनका प्रदर्शन और उम्र हो चली है, उनका भी भविष्य की प्लानिंग में फिट होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. नबी ने 7 मैचों में सिर्फ 8.75 के औसत से 35 ही रन बनाए, तो वह 12.2 ओवरों में दो ही विकेट ले सके. जब प्रदर्शन ऐसा और उम्र इतनी हो चली है, तो भला कौन आप पर दांव लगाएगा. 

3. ल्यूक वुड

इंग्लैंड के लिए पांच वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके इंग्लैंड के लेफ्टी पेसर ल्यूक वुड एक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे, जिन्हें जारी सीजन में मुंबई ने ज्यादा भाव नहीं दिया. ल्यूक वुड को दो मैचों में खिलाया गया और वह फेंके छह ओवरों में सिर्फ एक ही विकेट ले सके. यह प्रदर्शन साफ बताने के लिए काफी है कि मेगा नीलामी में अगले साल अगर कोई टीम उन्हें खरीदेगी, तो यह एक चमत्कार जैसा ही होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!