Ipl 2025 mega auction: सोमवार को यूएई के जेद्दा में खत्म हुई दो दिनी इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL Auction) में सभी टीमों को नया लुक मिल गया है. राजस्थान इस मेगा नीलामी में अपने मिड्ल ऑर्डर को मजबूत करने के इरादे से बोली में उतरा था. इसी कड़ी में दूसरे दिन उसने नितीश राणा को खरीदा, जिन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया था.उसने 13 साल के "बच्चे" वैभव को उसने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, जो चर्चा का विषय बना रहा, तो पिछले साल तक सीएसके का हिस्सा रहे तुषार देशपांडे का लाना भी पेस डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान करना रहा. देश पांडे पहले दिन खरीदे गए जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर राजस्थान के पेस आक्रमण को और धार प्रदान करेंगे. चलिए आप इस साल राजस्थान की नई टीम पर गौर फरमा लें:
खरीदे गए खिलाड़ी
1. जोफ्रा आर्चर- 12.50 करोड़
2. वैनिंदु हसारंगा-5.25 करोड़
3. आकाश मधवाल- 1.2 करोड़
4. महेश थीक्ष्णा- 4.4 करोड़
5. कुमार कार्तिकेय- 30 लाख
6. नितीश राणा- 4.40 करोड़
7. तुशार देशपांडे- 6.50 करोड़
8. शुभम दुबे- 80 लाख
9. युद्धवीर सिंह- 35 लाख
10. फजलहक फारूकी- 2 करोड़
11. वैभव सूर्यवशी- 1.1 करोड़
12. वेना एमफाका- 1.15 करोड़
13. कउमाल राठौर- 30 लाख
14. अशोक शर्मा- 30 लाख
रिटेन खिलाड़ियों की पूरी सूची
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल
रिलीज किए गए खिलाड़ी
जोस बटलर, कुणाल राठौर, डोनोवान फरेरा, रोवमैन पोवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, रविचंद्रन अश्विन, तनुष कोटियां, आबिद मुश्ताक, आवेश खान, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर