PBKS vs GT, IPL 2024: साई किशोर की तूफानी गेंदबाजी के बाद राहुल तेवतिया की करामाती पारी, गुजरात ने पंजाब को धो डाला

IPL 2024 PBKS vs GT: मुल्लांपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन कि चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. पंजाब की तरफ से दिए गए 143 रन के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने 19.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024, Punjab Kings vs Gujarat Titans:

Punjab Kings vs Gujarat Titans, 37th Match: मुल्लांपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन की चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. पंजाब की तरफ से दिए गए 143 रन के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने 19.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने महज 18 गेंद में 36 रन नाबाद तेज तर्रार पारी खेली और गुजरात को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए कैप्टन शुभमन गिल ने 29 गेंद में 35 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर साई सुदर्शन रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 3 चौके की मदद से 31 रन का योगदान दिया.

गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल आज जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन खर्च सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. पटेल ने गुजरात के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उनमें अजमतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान और राशिद खान का नाम शामिल रहा. 

हर्षल पटेल के बाद लिविंगस्टन ने ढाया कहर 

हर्षल पटेल के अलावा पंजाब की तरफ से आज के मुकाबले में दूसरे सफल गेंदबाज इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए 2 सफलता प्राप्त की. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अर्शदीप सिंह और कैप्टन सैम कुर्रन ने 1-1 विकेट चटकाए.

Advertisement
142 रन बनाने में कामयाब हुई थी पंजाब 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए प्रभसिमरन सिंह सर्वाधिक 35 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत बरार ने 29 रन का योगदान दिया. 

Advertisement
गुजरात की तरफ से साईं किशोर ने चटकाए 4 विकेट 

गुजरात की तरफ से पंजाब के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज साईं किशोर रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा नूर अहमद और मोहित शर्मा ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान को 1 विकेट हाथ लगी.

Advertisement
साईं किशोर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी में आज गुजरात के स्पिनर साईं किशोर का जलवा रहा. उन्होंने टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. यही वजह रही कि विपक्षी टीम 142 रन पर ढेर हो गई. मुल्लांपुर में उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.

Advertisement

SCORE BOARD 

Punjab Kings vs Gujarat Titans, 37th Match



Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि