सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स लगभग आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है. हालांकि, टीम की उम्मीद बंधी हुई हैं क्योंकि अगर वो अपने बचे हुए मुकाबले जीत जाती है और दूसरी टीमों के परिणाम उसके पक्ष में आते हैं तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका ने डग-आउट में ही जिस तरह का व्यवहार केएल राहुल के साथ किया, उसके बाद से फ्रेंचाइजी के साथ केएल राहुल के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं. गुरुवार को पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि केएल राहुल अगले दो मैचों के लिए कप्तीन छोड़ने और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रीत करने पर विचार कर रहे है.
रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया,"दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है. फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी.'' बता दें, केएल राहुल ने मौजूदा आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 460 रन बनाए हैं. केएल राहुल एक और सीजन 500 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं, लेकिन चिंता उनके स्ट्राइक रेट को लेकर है.
लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे. लेकिन इसके जवाब में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 9.4 ओवर में ही हैदराबाद को जीत दिला दी. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का सब्र का बांध इस हार के साथ ही टूट गया और वो मैदान पर ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर सबसे सामने गुस्से में अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए. संजीव गोयनका के इस वीडियो के बाद कई फैंस ने मांग उठाई की केएल राहुल को लखनऊ की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. चर्चा इस तरह की भी है कि लखनऊ अगले सीजन के लिए बतौर कप्तान केएल राहुल को रिटेन ना करे.
वहीं इस सब मुद्दों पर लखनऊ सुपर जायंट्स का पक्ष भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि कप्तान और टीम मालिकों में सब कुछ ठीक है और केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने की खबरें को अफवाहों करार दिया. एलएसजी के करीबी सूत्रों ने कहा,"दोनों के बीच सब कुछ ठीक है" और "केएल राहुल ही इस सीज़न में टीम का नेतृत्व करेंगे." लखनऊ के अधिकारी ने आगे कहा,"यह सब अफवाहें हैं कि राहुल को कप्तानी से हटा दिया जाएगा और नीलामी में नहीं चुना जाएगा. पिछला मैच हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन अब टीम और मालिकों के बीच सब कुछ ठीक है. राहुल अच्छी स्थिति में हैं और डीसी के खिलाफ मैच से पहले आराम कर रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का यह तीसरा सीजन है. साल 2022 में अपने पहले सीजन में ही लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी. हालांकि, टीम को एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इसके बाद 2023 में भी प्लेऑफ में पहुंची और यहां पर उसे एलिमिनेटर में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ एक और सीजन प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. लेकिन इस साल उसका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है. टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं और छह में उसे जीत मिली है तो छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ अगर अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो वह अधिकतक 16 अंकों तक पहुंच जाएगी और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना होगी. हालांकि, उसके लिए जरुरी होगा कि हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली भी 16 अंकों तक ही पहुंचे.
यह भी पढ़ें: "निराश हूं और फैंस से...", हार के बाद टूटा प्लेऑफ का सपना, निराश कप्तान सैम करन ने दिया भावुक बयान