IPL 2024: चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी? सुरेश रैना ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल, लगातार ट्रेंड कर रहा यह शब्द

Suresh Raina on MS Dhoni: धोनी का चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आज आखिरी मैच माना जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस से अनुरोध किया कि वो मैच के बाद भी मैदान पर रहे, जिसके बाद फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suresh Raina: चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी? सुरेश रैना ने दिया ये जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने है. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे. ऐसे में आज का मुकाबला धोनी का चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आखिरी मैच माना जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस से अनुरोध किया कि वो मैच के बाद भी मैदान पर रहे, जिसके बाद फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं. वहीं जब सुरेश रैना ने इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सुरेश रैना कमेंट्री बॉक्स में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके सवाल पूछा जाता है कि क्या चेपॉक में आज धोनी का आखिरी मुकाबला है, इसके जवाब में सुरेश रैना कहते हैं."डेफिनेटली नॉट." धोनी का यह चेपॉक पर आखिरी मैच है या नहीं, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है, लेकिन पूरा चेपॉक आज पीले रंग में दिखाई दे रहा है.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार डेफिनेटली नॉट ट्रेंड कर रहा है. धोनी से बीते साल सवाल पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल है तो इसके जवाब में धोनी ने कहा था,"डेफिनेटली नॉट."

Advertisement

बात अगर मैची की करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. हालांकि, कप्तान संजू का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम की बल्लेबाजी इस अहम मुकाबले में लड़खड़ा गई. राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रियान पराग रहे, जिन्होंने 47 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 28, जायसवाल ने 24 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किए.

Advertisement

यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अगर राजस्थान रॉयल्स आज जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जीतती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. अगर चेन्नई को आज हार का सामना करना पड़ा तो उसके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी और उसे आखिरी स्थान के लिए बेंगलुरु से सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "ये जितने भी बड़े नाम है..." सहवाग की सलाह रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि इन दो खिलाड़ियों को रिटेन करे मुंबई

यह भी पढ़ें: Video: "भाई मेरा क्या मेरा तो ये लास्ट है..." रोहित शर्मा के वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, करना पड़ा डिलीट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के बयान पर Bihar तक सियासत तेज है