KKR vs SRH Highlights, IPL 2024 : केकेआर के हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में 7 रन बचाकर केकेआर को एक रोमांचक जीत दिला दी. बता दें कि हैदराबाद को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे. हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थी. क्लासेन तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. केकेआऱ के लिए जीत की उम्मीद न के बराबर थी. लेकिन 22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में गजब की गेंदबाजी कर केकेआर को शानदार जीत दिला दी. केकेआर की जीत में सुयश शर्मा का करिश्माई कैच ने मैच को पलटने का काम किया. सुयश ने हेनरिक क्लासेन का कैच लपक कर केकेआर के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए.
आखिरी ओवर का रोमांच
केकेआर के हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आखिरी ओवर में 7 रन बचाकर केकेआर को एक रोमांचक जीत दिला दी. बता दें कि हैदराबाद को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) क्रीज पर मौजूद थी. क्लासेन तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. केकेआऱ के लिए जीत की उम्मीद न के बराबर थी. लेकिन 22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में गजब की गेंदबाजी कर केकेआर को शानदार जीत दिला दी. केकेआर की जीत में सुयश शर्मा का करिश्माई कैच ने मैच को पलटने का काम किया. सुयश ने हेनरिक क्लासेन का कैच लपक कर केकेआर के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए.
आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ
पहली गेंद- क्लासेन ने लगाया छक्का- 6
दूसरी गेंद- एक रन- 1
तीसरी गेंद- शाहबाज अहमद आउट- OUT
चौथी गेंद- मार्को जानसेन ने एक रन लिया- 1 रन
पांचवीं गेंद- सुयश शर्मा ने लपका क्लासेन का हैरान करने वाला कैच, विकेट, OUT
छठी गेंद -पैट कमिंस रन नहीं बना सके. (0)
शाहरुख खान के भी उड़े होश (Shah Rukh Khan)
जब मैच आखिरी पलों में था तो किंग खान शाहरुख खान की भी सांसे अटक गई थी. लेकिन सुयश शर्मा ने क्लासेन का कैच लपक शाहरुख खान ने राहत की सांस ली. मैच जीतने के बाद टीम के मालिक शाहरुख काफी खुश भी नजर आए थे. बता दें कि मैच में हेनरिक ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी मे क्लासेन ने 8 छक्के लगाए. जब तक हेनरिक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक केकेआर की टीम मैच से बाहर थी.
मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 208 रन बनाए थे जिसमें आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 54 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने 14 गेंद पर 23 रन बनाए थे. रसेल ने अपनी धुआंधार पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे. Andre Russell को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.