Ruturaj Gaikwad: "हो सकता है कि...", IPL में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कर दिया बड़ा ऐलान

Ruturaj Gaikwad Statement: IPL 2024 के एकतरफा टी20 मैच में CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ruturaj Gaikwad on Win vs GT IPL 2024

Ruturaj Gaikwad; CSK vs GT: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रचिन रविंद्र (46 रन) की धमाकेदार शुरूआत के बाद शिवम दूबे (51 रन) के अर्धशतक की बदौलत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के एकतरफा टी20 मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया. सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. रचिन (Rachin Ravindra) ने पावरपले का पूरा इस्तेमाल करते हुए 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाये. उन्होंने और कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) (46) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत करायी.

फिर दूबे ने 23 गेंद में 51 रन (दो चौके, पांच छक्के) जड़कर गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. गुजरात टाइटंस की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिये. इसके बाद टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे.

Advertisement

GT के खिलाफ जीत पर कप्तान ऋतुराज ने कहा 

निश्चित रूप से आज का खेल एकदम सही था - बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग और गुजरात जैसी टीम के खिलाफ हमें इसी तरह का प्रदर्शन करने की जरूरत थी. चेन्नई में हम निश्चित नहीं हैं कि विकेट कैसा होगा, हमें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी की परवाह किए बिना अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यहां अगर अंत में हमारे हाथ में विकेट हैं तो इससे मदद मिलती है. व्यक्तिगत तौर पर लगा, रचिन (Ruturaj Gaikwad on Rachin Ravindra) ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और गेम छीन लिया. वहां से हम हमेशा आगे रहते थे.

Advertisement

आत्मविश्वास के मामले में दुबे (Ruturaj Gaikwad on Shivam Dube) पर प्रबंधन और माही भाई ने व्यक्तिगत रूप से उनके साथ काम किया, उनका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है. वह अपनी भूमिकाएं अच्छे से जानते हैं. निश्चित रूप से वह हमारे लिए एक बड़ा प्लस है.' मैं क्षेत्ररक्षण से भी प्रभावित हूं. हो सकता है कि इस साल हमारे पास एक या दो युवा खिलाड़ी अतिरिक्त हों और जिंक्स ने शानदार प्रयास किया हो, यहां तक कि आखिरी गेम में भी वह एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ रहा था. फील्डिंग हमारे लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder के आरोपी को SIT ने इस तरह किया गिरफ्तार