"IPL 2023: "इस वजह से मैंने कई बार रिंकू की पिटायी की," केकेआर स्टार के पिता ने बंया की इनसाइड स्टोरी

IPL 203: उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रिंकू सिंह के कोच रहे मसूदउज्जफर अमीनी को भरोसा है कि आने वाले वक्त में उनका शागिर्द भारतीय टीम के लिए खेलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
GT vs KKR: केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिकेट जग में रिंकू ही रिंकू !
रविवार को जड़े थे लगातार 5 छक्के
पिता और कोच ने बताए पर्दे के पीछे के किस्से
लखनऊ:

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को सनसनीखेज जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कभी क्रिकेट खेलने के लिए अपने पिता से मार भी खानी पड़ी थी. बेहद गरीबी और अभाव के बीच संघर्ष कर इस मकाम तक पहुंचे रिंकू (Rinku Singh record) के परिवार के लिए उनकी यह उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है. रिंकू रविवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी पांच गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला कर चर्चा में हैं. मगर करियर में यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था.

SPECIAL STORIES:

"रिंकू भैया जिंदाबाद", मैच के बाद वीडियो कॉल पर Shreyas Iyer और Rinku Singh के बीच की मजेदार बातचीत- Video

Video: 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' Rinku Singh का कुछ इस अंदाज में KKR ने किया जोरदार वेलकम

बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू के पिता खानचंद रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और अब भी वह इसी पेशे से जुड़े हैं. अपने बेटे के संघर्ष को याद करते हुए वह कहते हैं कि कई बार उन्होंने क्रिकेट खेलने पर रिंकू की पिटाई भी की थी. खानचंद ने सोमवार को कहा, 'मैंने कई बार रिंकू की सिर्फ इसलिए पिटाई की कि वह क्रिकेट खेल कर अपना समय बर्बाद कर रहा था. वह ना तो पढ़ाई करता था और ना ही काम में मेरा हाथ बटाता था'

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रिंकू को बल्ला दिलवा सकते. ट्रेनिंग की बात तो बहुत दूर की है. खानचंद ने बताया कि क्रिकेट के प्रति बेटे की लगन देखकर अक्सर उनका मन भर आता था लेकिन मुफलिसी के आगे वह बेबस थे. हालांकि, रिंकू की खुशकिस्मती थी कि उसे क्रिकेट कोच मसूदउज्जफर अमीनी और क्रिकेट अकादमी संचालित करने वाले अर्जुन सिंह का साथ मिला.

Advertisement

खानचंद कहते हैं कि इन दोनों ने रिंकू की हर तरह से मदद की और अपने करियर को संवारने के लिए उसकी खूब हौसला अफजाई भी की. आज हर तरफ उनके बेटे की कामयाबी के चर्चे हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रिंकू यहां पहुंच जाएगा. उसकी उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है. उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रिंकू सिंह के कोच रहे मसूदउज्जफर अमीनी को भरोसा है कि आने वाले वक्त में उनका शागिर्द भारतीय टीम के लिए खेलेगा.

Advertisement

रिंकू के करियर के शुरुआती दौर में उन्हें क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले अमीनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेली गई सनसनीखेज पारी का जिक्र करते हुए कहा कि रिंकू की क्षमता को देखते हुए उनसे ऐसी पारी की उम्मीद करना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि और रिंकू ने जब आखिरी ओवर में शुरुआती दो छक्के मारे तभी कहीं ना कहीं उन्हें इस बात की उम्मीद जग गई थी कि उनका शागिर्द अपनी टीम को जीत दिला देगा क्योंकि वह बेहतरीन 'फिनिशर' है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

Featured Video Of The Day
Indian Air Force ने जारी किया बयान बताया किन हथियारों से किया Pakistan पर हमला | Breaking News