IPL 2023: इस वजह से ईसीबी ने नहीं दी बैर्यस्टो को एनओसी, आईपीएल से हुए बाहर, लेकिन...

IPL 2023: आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

पांव की चोट से उबर रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी है जिन्होंने घुटने और टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी की है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान लिविंगस्टोन और बैर्यस्टो को क्रमशः 11.50 करोड़ रुपये और 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

SPECIAL STLORY: 

"यह खिलाड़ी हमारा भविष्य का कप्तान", गुजरात टाइटंस के शीर्ष अधिकारी ने साफ-साफ कहा

एक अग्रणी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ पंजाब किंग्स के लिए कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबर है क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिए लियाम लिविंगस्टोन को हरी झंडी दे दी है, लेकिन जॉनी बैर्यस्टो को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया है. उन्होंने बैर्यस्टो को एनओसी नहीं दी है.'

बैर्यस्टो सितंबर में गोल्फ कोर्स में फिसलने से कई फ्रैक्चर होने के कारण टी20 विश्व कप तथा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे में नहीं खेल पाए थे. और अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस आतिशी विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता. वजह यह है कि साल के आखिर में इंग्लैंड को भारत की धरती पर विश्व कप में खेलना है. ऐसे में ईसीबी किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं ले रहा. यही कारण रहा कि जॉनी को मेगा इवेंट के लिए एनओसी नहीं मिल सका. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

*IND vs AUS: DRS रिव्यु के लिए Rohit के सामने जिद करने लगे Kuldeep Yadav, फिर कप्तान का माथा ठनक गया, Video

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh सरकार ने माना अदाणी ग्रुप पर लगे आरोप झूठे! Chandrababu Naidu ने क्या कहा ?