IPL 2023: ‘दो वाइड के बाद मिलनी चाहिए...’, सुनील गावरस्कर ने दिया एक्सट्रा रनों पर लगाम लगाने का फार्मूला

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुनील गावस्कर ने एक ऐसा आइडिया दिया, जिससे वाइड पर लगाम लगाई जा सकती है.
नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 में चेपॉक मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवेन कॉनवे की धमाकेदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई और 12 रनों से मुकाबला हार गई. इस मैच में एक खास बात भी देखने को मिली. दरअसल, चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जमकर एक्सट्रा रन दिए. चेन्नई ने इस मुकाबले में एक्सट्रा के तौर पर 18 रन दिए, जिसमें 13 वाइड थीं. इस मैच में दोनों टीमों द्वारा कुल मिलाकर 34 रन एक्सट्रा के दिए गए थे. वहीं इस दौरान कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक ऐसा आइडिया दिया, जिससे वाइड पर लगाम लगाई जा सकती है.

चेन्नई की पारी का 17वां ओवर फेंकने दीपक चाहर आए थे. उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन वाइड गेंद फेंकी. सुनील गावस्कर इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही सुझाव दिया कि अगर गेंदबाज लगातार दो वाइड फेंकता है तो विरोधी टीम को फ्री हिट मिलनी चाहिए.

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा,”लगातार दो-तीन लगातार वाइड फेंकने के बाद बल्लेबाज को फ्री हिट मिलनी चाहिए." हालांकि, उनका यह सुझाव उस दौरान उनके साथ कमेंट्री कर रहे इयान बिशप को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे एक बकवास आइडिया बताया. बता दें, इससे पहले बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अपने एक ओवर में पांच वाइड फेंक चुके हैं. 

Advertisement

वहीं बात अगर मुकाबले की करें तो चेन्नई से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स ने 22 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा लखनऊ के बाकी के बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से टीम के लिए योगदान दिया, लेकिन टीम मुकाबला जीतने में असफल रही. लखनऊ अब 7 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी, तो चेन्नई 8 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी.

--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update