अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL 2023) के संस्करण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. और इस बार कमेंट्री पैनल में कई नए सुपर स्टार चेहरे दिखाई पड़ेंगे. साथ ही नए पहलुओं के दिखाने के लिए नवीनतम तकनीक और प्रोग्रामों का भी सहारा लिया जाएगा. इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज सुरेश रैना, एबीडि विलियर्स, क्रिस गेल, अनिल कुंबले, रॉबिन सिंह, सहित कई दिग्गजकों को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है. बता दें कि इसी महीने ही दिसंबर 23 को मिनी ऑक्शन का भी आयोजन होगा.
टूर्नामेंट के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा के अनुसार ऊपर बताए गए नामों के अलावा इयॉन मोर्गन और स्कॉट स्टायिरस भी कमेंट्री करते दिखाई पड़ेंगे. मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध सुरेश रैना अपने राज्य के साथी रुद्र प्रताप सिंह के साथ हिंदी कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास
Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट
युनिवर्स बॉस (क्रिस गेल) और मिस्टर 360 डिग्री (एबीडि विलियर्स) भी कमेंट्री के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों के जरिए फैंस को खासा मनोरंजन प्रदान करेंगे. इनके अलावा पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा सहित बाकी दिग्गज अंग्रेजी के पैनल में शामिल रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस बार कई ऐसी बातें हैं, जिनका फैंस से पहली बार परिचय होगा. शुरुआत मिनी ऑक्शन से होगी. आईपीएल नीलामी का भी भारत में हिंदी, तमिल, तेलगु, बंगाली और मलयालस सहित छह भाषों में प्रसारण होगा.
रैना ने कहा कि मैं आईपीएल में माइक के साथ वापसी कर रहा हूं. और होने वाली नीलामी में अपने पूर्व साथियों और देश के करोड़ों फैंस के साथ इसका हिस्सा होने के लिए बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पूर्व साथियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ अलग ही रूप में साथ जुड़ना आईपीएल में वापसी करने जैसा ही रोमांचक है. उम्मीद है कि नई भूमिका में मुझे फैंस से मुझे प्यार मिलेगा जहां मैं बल्ले से नहीं, बल्कि मुंह से बातें करूंगा.
यह भी पढ़ें:
* Video: दीपिका पादुकोण हुईं कतर के लिए रवाना, मेगा फाइनल से पहले World Cup ट्रॉफी का करेंगी अनावरण
* VIDEO: ऋषभ पंत में दिखी एमएस धोनी की झलक, सुपर फास्ट स्टंपिंग ने फैंस को बनाया दिवाना, दिलाया विकेट