IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो हुए बाहर, पंजाब ने इस खतरनाक बल्लेबाज को किया शामिल, बल्ले से लाया था तूफान

आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो पूरी तरह से फिट होने के कारण मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाब किंग्स 1 अप्रैल को कोलकाता के आईपीएल 2023 सीजन का आगाज करेगी.
नई दिल्ली:

IPL 2023 की शुरूआत से पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. जॉनी बेयरस्टो अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं और वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड खिलाड़ी मैथ्यू शार्ट को पंजाब के जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है.

जॉनी बेयरस्टो बीते सितंबर में गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी बाईं टांग की सर्जवरी करवाई है. ऐसे में वो अभी रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने अपना रिहैब पूरा नहीं किया है, जिसके चलते इंग्लैंड एक वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी देने से मना कर दिया है. ऐसे में वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी जगह 27 साल के ऑलराउंडर मैथ्यू शार्ट को लाया गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में विक्टोरियन टीम के लिए खेलने वाले मैथ्यू शार्ट ने बीते बिग बैश लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए मैथ्यू शार्ट ने बीबीएल 2022-2023 सीजन में 144 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कई मौके पर पारी की शुरूआत भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट भी झटके थे.

Advertisement

पंजाब किंग्स ने इस बारे में एक ट्वीट करके जानकारी दी है. पंजाब ने ट्वीट में कहा,”हमें बताते हुए दुख है कि जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे.” हमे उनकी जगह मैथ्यू शार्ट का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.”

Advertisement

बता दें, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स 1 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 सीजन का आगाज करेगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'पहले सीरीज तो जीतो..' टीम कॉम्बिनेशन को लेकर राहुल द्रविड़ पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व कप्तान
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India