IPL 2023 playoffs equation: मुंबई से हारने के बाद भी RCB कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, जानें पूरा समीकरण

RCB Team IPL: बैंगलोर को न केवल राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराना होगा बल्कि अपने आखिरी मैच में गुजरात को अपने घर में हराना होगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RCB playoffs equation, कैसे करेगी बैंगलोर अब प्लेऑफ के लिए क्लीफाई

RCB playoffs equation: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी (Mumbai Indians) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच गई है. ऐसे में मुंबई के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे खुल गए हैं. मुंबई की जीत से आरसीबी का खेल बिगड़ गया है. आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचना है तो हर हाल में अपने सारे मैच जीतने होंगे, इसके अलावा दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करना होगा. बैंगलोर को अब 3 मैच और खेलने हैं. तीनों टीम काफी मजबूत हैं. ऐसे में आरसीबी को यदि प्लेऑफ में जाना है तो बेहतरीन खेल दिखाना होगा. 

RCB कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
बैंगलोर को न केवल राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराना होगा बल्कि अपने आखिरी मैच में गुजरात को अपने घर में हराना होगा. आरसीबी के पास इस समय 11 मैचों में 10 अंक है. इस समय आरसीबी  सातवें स्थान मौजूद हैं.बैंगोलोर की टीम को अपने सारे मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे उनका रन रेट पॉजिटिव में आ सके, इस समय आरसीबी     -0.345 के रन रेट के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं. 

Advertisement

3 मैच जीतने के बाद 16 अंक हासिल करेगी बैंगलोर
बैंगलोर की टीम यदि अपने सभी मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके 16 अंक होंगे. 16 अंक हासिल करने के बाद भी टीमें क्वालीफाई मार्क हासिल नहीं कर पाएगी. टीमों को अपना रन रेट भी सुधारना होगा. 

Advertisement

RCB शेड्यूल
14 मई, राजस्थान vs बैंगलोर (जयपूर में)
18 मई, हैदराबाद vs बैंगलोर (हैदराबाद)
21 मई, बैंगलोर vs गुजरात (बैंगलोर में)

Advertisement

तीसरे और चौथे स्थान के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है टक्कर 
इस बार का आईपीएल काफी दिलचस्प बन पड़ा है. टॉप 2 के लिए उम्मीद की जा रही है कि गुजरात और चेन्नई क्वालीफाई करेगी, लेकिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है. आरसीबी, केकेआर, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में तीसरे और चौथे स्थान के लिए रेस में बनी हुई है. ये सभी टीमें अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर प्लेऑफ का समीकऱण काफी दिलचस्प बन जाएगा. इन टीमों के अलावा  सनराइजर्स और दिल्ली  भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. हालांकि उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है. यही नहीं मुंबई की जीत ने सीएसके के समीकऱण को भी बिगाड़ दिया है. चेन्नई को अब अपने सभी मैच में जीत हासिल करना होगा जिससे टीम प्लेऑफ में बिना किसी उलटफेर के आसानी के साथ पहुंचे. (IPL Play Off)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम