IPL 2023: सामने आते ही सोशल मीडिया पर छाया आईपीएल शेड्यूल, फनी मीम्स भी दिखे

IPL 2023 schedule: इंडियन प्रीमियर लीग लीग में इस साल कुल मिलाकर 72 मैच खेले जाएंगे. मतलब मार्च से लेकर मई तक क्रिकेट ही क्रिकेट !

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की बात ही कुछ अलग है. इससे जुड़ी कुछ भी बात सामने आती है, चर्चा का विषय बन जाती है. फिर जब बात अगले महीने शुरू होने जा रहे संस्करण के शेड्यूल ही तो, आप समझ ही सकते हैं कि आगे कुछ बताने की जरूरत नहीं है. करोड़ों फैंस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे जारी किया, तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. फैंस ने हाथों-हाथ लिया. रचनात्मक कलाकार भी अपने बिल से बाहर निकल आए. मैच चेन्नई का पहला है, तो आवाज भी पहली यहीं से आएगी

एक बार पूरा शेड्यूल यहां देखें

यह आरसीबी के चाहने वालों के लिए है

गुरु-चेला होंगे आमने-सामने

फैंस की नजर समझ रहे हैं न आप

यह देखें

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: PM Modi ने 12वीं बार Red Fort की प्राचीर से फहराया तिरंगा | India At 79