IPL 2023: गुजरात कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस युवा के बारे में की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 203, DC vs GT: लगातार दो हार झेलने वाले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हालात को दोष देते हुए कहा कि हालात हमारे अनुमान से ज्यादा विपरीत हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2023: गुजरात टाइंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली:

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने खिताबी रक्षा के तहत जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2023) के शुरुआती दोनों मुकाबले जीत अपने अभियान की लय पकड़ ली है. मंगलवार को उसने दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आसानी से 6 विकेट से हराया. और सकारात्मक बात यह रही कि गुजरात की जीत के हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच बने साई सुदर्शन (62 रन). और अब इनके बारे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि हार्दिक बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे हैं. इसका श्रेयस स्पोर्ट स्टॉफ और उन्हें जाता है. पिछले 15 दिनों के भीतर जैसे बैटिंग सुदर्शन ने की है, यह परिणाम उनके कड़े परिश्रम का नतीजा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं, तो वह अगले दो साल के भीतर गुजरात और भारत के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेगा. जीत के मंत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र अपने नैसर्गिक खेल से जुड़े रहना है. 

उन्होंने कहा कि यह मेरी नैसर्किग सोच है. मुझे खुद का समर्थन करना पसंद है.  मैं दूसरों के फैसले लेने के बजाय खुद का समर्थन करना, खुद गिरना पसंद करूंगा. मैं पहला मुक्का झेलने के बाद खुद पहला प्रहार करना पसंद करूंगा. हार्दिक बोले कि हालांकि हमारी शुरुआत बहुत ही फनी रही. हमने पावर-प्ले मे 15-20 अतिरिक्त रन दे दिए.  उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह थोड़ा मजाकिया रहा. हमारी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा था, लेकिन कुछ हो रहा था. हमने पावर-प्ले में 15-20 अतिरिक्त रन दे दिए, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. 

Advertisement

दूसरी ओवर लगातार दो हार झेलने वाले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हालात को दोष देते हुए कहा कि हालात हमारे अनुमान से ज्यादा विपरीत हो गए. पावर-प्ले में विकेट गंवाना खासा संघर्ष भरा हो सकता है.  गुजरात ने दिखाया कि हालात से खुद को कैसे समायोजित किया जाता है. हमारे लिए खासी सीखने वाली बात रही. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP News: NDTV का असर... पानी के लिए नहीं तय करना पड़ेगा सफर | Satna | City Centre