IPL 2023: केन विलियमसन की जगह गुजरात में शामिल हुआ यह ऑलराउंडर, भारतीय गेंदबाजों की जमकर की थी कूटाई

आईपीएल 2023 का जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा था. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुजरात ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है.
नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 का जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा था. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे. विलियमसन की चोट काफी गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं अब गुजरात टाइटंस ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. गुजरात ने केन विलियमसन की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंड दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है. बता दें, दासुन शनाका हाल ही में भारत दौरे पर अपन जलवा दिखा चुके हैं.

कैच लेने के दौरान चोटिल हुए थे विलियमसन

गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. शुभमन गिल गुजरात की जीत के हीरो रहे थे और उन्होंने 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इसी मुकाबले में चेन्नई की पारी के दौरान केन विलियमसन एक छक्के को बचाने के दौरान बाउंड्री लाइन पर चोटिल हुए थे. केन के दाहिने घुटने में चोट लगी थी और वो मैदान पर ही दर्द के कराह उठे थे. केन विलियमसन की जो तस्वीरें सामने आई थी वो गुजरात के नजरिए से अच्छी नहीं थी. 

Advertisement

श्रीलंकाई कप्तान को मिला मौका

श्रीलंका के व्हाइट बॉल कप्तान दासुन शनाका ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. शनाका ने टी20 सीरीज के दौरान 187 की स्ट्राइक रेट और 62 की औसत से 124 रन बनाए थे. इसके अलावा को भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर भी थे.

Advertisement
Advertisement

दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में 45 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके आए थे. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम 160 रन बनाने में सफल हुई थी. हालांकि, उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में शनाका ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए थे. श्रीलंकाई टीम यह मैच अपने नाम करने में सफल रही थी. इसके अलावा भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में सनाका के बल्ले से शतक आया था. दासुन शनाका ने पहले वनडे में नाबाद 108 रन बनाए थे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी, लगातार हो रही निगरानी, NDTV की EXCLUSIVE रिपोर्ट