हार्दिक पंड्या की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार

Hardik Pandya on Ruturaj Gaikwad: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रूतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो लेकिन विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हार्दिक पंड्या की भविष्यवाणी

Hardik Pandya on Ruturaj Gaikwad: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रूतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो लेकिन विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा. गायकवाड़ ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया. टाइटंस ने हालांकि चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो बेहतरीन थे. वह अगर ऐसे ही खेलता रहा तो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा. समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी.'

जुलाई 2021 में पदार्पण के बाद से गायकवाड़ ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 135 रन बनाये हैं.  पंड्या ने कहा ,‘हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है.  एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी.  हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे.'

Advertisement

अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गए थे लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और राशिद ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'