IPL 2023:'बूम-बूम', संजू सैमसन ने प्रैक्टिस के दौरान बल्ले से दिखाई आतिशबाजी, Video हुआ वायरल

IPL 2023 Sanju Samson Practice: सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के खिलाफ 02 अप्रैल को आईपीएल 2023 (IPL 2023 Schedule) अभियान की शुरुआत करेंगे. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 की नीलामी में कुछ आकर्षक खिलाड़ियों को खरीदा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sanju Samson

IPL 2023 Sanju Samson RR: भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके व्यापक प्रशंसक हैं. हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर (Sanju Samson International Carrier) अभी अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पाया है. सैमसन अपने साथियों और प्रशंसकों के लिए एक बेहद आकर्षक बल्लेबाज बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) शुरू होने से कुछ ही दिन दूर है, सैमसन (Sanju Samson Hits Sixes during Practice) को एक स्पिनर के खिलाफ कुछ बड़े हिट्स को अंजाम देते हुए एक अभ्यास सत्र में धधकते हुए देखा गया. जैसे ही सैमसन की हिटिंग का वीडियो सोशल मीडिया (Sanju Samson Viral Practice Video) पर सामने आया, प्रशंसकों का उत्साह बढ़ गया.

संजू आखिरी बार भारत के लिए इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20ई (T20I) सीरीज में खेले थे. एक चोट ने उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया और वह तब से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. सैमसन अपने रिहैब के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भी गए और अब लगता है कि वह अपने 100% के करीब हैं.

वीडियो में सैमसन को कुछ बड़े शॉट्स मारने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. यहां देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement

सैमसन, जो राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं, सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के खिलाफ 02 अप्रैल को आईपीएल 2023 (IPL 2023 Schedule) अभियान की शुरुआत करेंगे. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 की नीलामी में कुछ आकर्षक खिलाड़ियों को खरीदा. जो रूट (Joy Root), मुरुगन अश्विन (Murgan Ashwin), जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा आदि सभी को नए सीज़न से पहले रोस्टर में जोड़ा गया है.

Advertisement

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: जेसन होल्डर (5.75 करोड़ रुपये), एडम ज़म्पा (1.5 करोड़ रुपये), जो रूट (1 करोड़ रुपये), डोनोवन फरेरा (50 लाख रुपये), केएम आसिफ (30 लाख रुपये), अब्दुल पीए (20 रुपये)। लाख), आकाश वशिष्ठ (20 लाख रुपये), मुरुगन अश्विन (20 लाख रुपये), कुणाल राठौर (20 लाख रुपये)।

Advertisement

रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (c), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बाउल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा।

ये भी पढ़ें-

*WTC Final में 'इस खिलाड़ी को होना चाहिए' भारतीय विकेटकीपर, गावस्कर ने क्रिकेट जगत को चौकाया

IND vs AUS: Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: BJP से ही बनेगा महाराष्ट्र का अगला Chief Minister: सूत्र