IPL Auction 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का मानना है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे है जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. मिश्रा ने पिछली बार 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 166 विकेट दर्ज हैं. इस 40 साल के गेंदबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने यहां एक सत्र में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘‘ पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है. लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं. लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है.''
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं. तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिये. इस 40 साल के खिलाड़ी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ मै अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सत्र में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आयी है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.''
IPL के सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ डीजे ब्रावो (183 विकेट), लसिथ मलिंगा (170 विकेट) और युजवेंद्र चहल (166) विकेट हैं. चहल इस साल यकीनन मिश्रा के रिकॉर्ड को आईपीएल में तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़े-
'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा
शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi