विलेन बनते-बनते हीरो बन गए युजवेंद्र चहल, आरसीबी के अरमानों पर फेरा पानी, देखें Video

चहल ने विपक्षी टीम के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को जिस तरह से रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया इसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चहल ने कार्तिक को किया रन आउट
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला बीते कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को 29 रनों से विजयश्री मिली. मैच के हीरो 20 युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) रहे. उन्होंने टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 56 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. 

रियान पराग के इस बेहतरीन पारी के बाद आरआर के गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम के लिए कुलदीप सेन ने जहां चार सफलता प्राप्त की. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो सफलता प्राप्त की.

कल के मुकाबले में टीम के 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जरुर कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बीते कल चार ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान महज 23 रन खर्च किए.

रियान पराग की कुटाई से तमतमाए हर्षल पटेल, रास्ता रोककर किया झगड़ा, देखें Video

मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को नाटकीय ढंग से रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल आरसीबी के बल्लेबाज शाहबाज अहमद ने 13वां ओवर फेक रहे चहल की एक गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश की. इस बीच वह कुछ दूर तक दौड़कर आगे भी आए, लेकिन कृष्णा के हाथ में बॉल को देखकर उन्होंने अपना मूड चेंज कर लिया. नतीजा ये रहा कि कार्तिक को रन आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

कृष्णा की थ्रो पर चहल ने किसी तरह गिरते पड़ते कार्तिक को रन आउट किया. दरअसल कृष्णा ने नान स्ट्राइक हैंड पर चहल के हाथ में सीधा थ्रो किया, लेकिन यहां पर चहल पहली बार में गेंद को पकड नहीं पाए. लेकिन उन्होंने दोबारा किसी तरह गिरते पड़ते गेंद को पकड़कर स्टंप को टच कर दिया. अंपायर को भी इस दौरान पहले पहल तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन रिप्ले में कार्तिक को आउट पाया गया.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution Today: बद से बदतर हो रही दिल्ली की जहरीली हवा, जानें ताजा AQI | Delhi AQI Today