20वें ओवर में 'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 6 गेंदों पर ठोके 25 रन, फर्ग्यूसन के उड़ा दिए होश- Video

Who is Shashank Singh: हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए. अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम ने अर्धशतक जमाने का कमाल किया. वहीं, आखिरी समय में 30 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh IPL 2022) ने तूफानी बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शशांक सिंह (Shashank Singh IPL 2022) ने तूफानी बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली.

Who is Shashank Singh: हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए. अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम ने अर्धशतक जमाने का कमाल किया. वहीं, आखिरी समय में 30 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh IPL 2022) ने तूफानी बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. दरअसल आखिरी ओवर में शशांक ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के जमाकर धमाल मचा दिया. शशांक ने 6 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका जमाने का कमाल कर दिखाया. आखिरी ओवर में शशांक के धमाके से गुजरात के कप्तान हार्दिक भी हैरान रह गए तो वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन की हालत भी खराब हो गई. फर्ग्यूसन को यकीन ही नहीं हुआ कि यह बैटर पल भर में वानखेड़े के मैदान पर तूफान ला देगा.  GT vs SRH: फिर दिखा मोहम्मद शमी का मैजिक, केन विलियमसन के उड़ गए होश

कौन है शशांक सिंह, जिसने उड़ाए फर्ग्यूसन के होश

फर्ग्यूसन  ने गुजरात की ओर से आखिरी ओवर की और इस दौरान इस गेंदबाज ने 25 रन खर्च करा दिए. आखिरी ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 4 छक्के फर्ग्यूसन  को मारे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यानसेन ने छक्का जमाया फिर आखिरी के 3 गेंदों पर शशांक ने लगातार 3 गेंद पर छक्का लगाकर तूफान ला दिया. 

Advertisement

कौन है शशांक सिंह
बता दें कि शशांक तूफानी बल्लेबाजी करने के अलावा ऑफ ब्रेंक गेंदबादज भी हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी के बल्ले से बेहतरीन पारियां भी निकली हैं. शशांक आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे, फिर बाद में वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी खेले थे. 

Advertisement

शशांक ने अपने करियर में अबतक 38 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 449 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अबतक टी-20 में 25 छक्के निकले हैं. टी-20 में शशांक ने अबतक 10 विकेट भी लिए हैं. छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं.  बांग्लादेश के बल्लेबाज ने अजूबा कर दिखाया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Advertisement

छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले शशांक ने 10 दिसंबर 2015 को सीजन 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. फरवरी 2017 में, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था, दिसंबर 2018 में, उन्हें  आईपीएल के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया था. उन्होंने 2019–20 रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए 9 दिसंबर 2019 को उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस बार के ऑक्शन में शशांक को 20 लाख में हैदराबाद ने टीम में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. 

Advertisement

शांशक के आक्रमक को देखकर रवि शास्त्री ने किया ट्वीट, अपने ट्वीट में शास्त्री ने लिखा, 'आपने अपने खेल से लाखों लोगों को सपने देखने की अनुमतिदी है,  अविश्वसनीय, आईपीएल मंच अज्ञात खिलाड़ी को अवसर प्रदान करता है, शशांक सिंह.'

कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल पर रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल 

Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?