उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट Yorker', देखकर कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन- Video

IPL 2022 SRH vs KKR: केकेआर (KKR vs SRH) के खिलाफ हैदराबाद ने शानदार परफॉर्मेंस रते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट यॉर्कर'

IPL 2022 SRH vs KKR: केकेआर (KKR vs SRH) के खिलाफ हैदराबाद ने शानदार परफॉर्मेंस रते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. राहुल ने 37 गेंद पर 71 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे, जिसके बाद हैदराबाद ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में जहां राहुल की पारी यादगार रही तो वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी भी फैन्स का दिल जीतने में सफल रही.  यही नहीं टीम के गेंदबाजी कोच पूर्व दिग्गज डेल स्टेन (Dale Steyn Jumps Off His Seat) भी उमरान की गेंदबाजी को देखकर अपना खुशी नहीं छूपा पाए. SRH vs KKR: रहाणे की जगह आए फिंच भी हुए नाकाम, तो फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

दरअसल केकेआऱ की पारी के दौरान उमरान ने 149 KM / H की रफ्तार के साथ सटीक यार्कर पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (hreyas Iyer) को बोल्ड कर दिया, इसके बाद डग आउट में बैठे गेंदबाजी कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) अपनी कुर्सी से उछल गए और जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. स्टेन की खुशी देखकर ऐसा लगा कि उन्हें विश्वास था कि मलिक इस ओवर में अय्यर को आउट कर देंगे.IPL 2022: दीपक बोले कि और मजबूत होकर वापसी करूंगा, सोशल मीडिया पर मांगी दुआ, तो फैंस बोले कि...

ऐसे में जब अय्यर 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए तो स्टेन गन अपनी खुशी नहीं छिपा पाए और कुर्सी से उछल कर इसका जश्न मनाने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. केकेआर के खिलाफ उमरान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

मलिक ने अय्यर के अलावा शेल्डन जैक्शन को भी आउट कर मैच में कमाल की गेंदबाजी की, सोशल मीडिया पर उमरान की गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही है. केकेआर को हराने के साथ ही हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल मे अब 8वें नंबर पर आ गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Scooty से ले जा रहे थे 'Onion' Bomb, रास्ते में बन गई आग का गोला, 1 की मौत 6 जख्मी | Diwali 2024