IPL 2022: वसीम जाफर ने खराब कैचिंग को हाईलाइट करने के लिए शेयर किया 'लगान' फिल्म का मजेदार मीम, आप भी देखें

आईपीएल के 15वें सीजन में खराब क्षेत्ररक्षण को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. क्रिकेट प्रेमियों को प्रत्येक दिन एक हाईवोलेटज मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इस सीजन का 23वां मुकाबला बीते बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की टीम को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई बार खराब क्षेत्ररक्षण का मुआयना कराया गया. इसी मुकाबले में नहीं आईपीएल के इस सीजन में लगभग सभी टीमों द्वारा क्षेत्ररक्षण के दौरान गलतियां की जा रही हैं. मौजूदा सीजन में खराब क्षेत्ररक्षण को देखते हुए देश के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने आधिकरिक ट्विटर अकाउंट से एक मीम शेयर किया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जो मीम शेयर किया है वह देश की सुपरहिट फिल्म 'लगान' का है. इस फिल्म में बाघा नाम के किरदार ने अहम मौके पर एक कैच टपका दिया था. जिसके पश्चात् वहां उपस्थित सभी ग्रामीण वासी निराश हो जाते हैं. यह फिल्म अंग्रेजी शासन काल में देश के ग्रामीण वासियों की स्थिति पर बनाई गई है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) हैं. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामित किया गया था.

Advertisement

'बेबी एबी' का कहर, जड़ा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, देखें रोमांचित कर देने वाला Video

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो एमसीए स्टेडियम में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पंजाब की टीम निधारित ओवरों में 198 रन बनाने में कामयाब रही. 

Advertisement

वहीं पंजाब द्वारा मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. टीम के लिए क्रिकेट जगत में बेबी एबी नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murder In Noida: मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में हुई नोकझोंक में एक ही हत्या | NDTV India
Topics mentioned in this article