- कोहली का पुष्पा डांस देखिए !
- बल्लेबाज भी कमाल, डांस भी धमाल !
- मैक्सी की खुशियों में लगाए चार चांद
IPL 2022: भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कितने जिंदादिल हैं, इसका परिचय उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई बार दिया है. विराट मैदान के बाहर जिंदगी न केवल शानदार अंदाज में जीते हैं, बल्कि उन्हें दूसरों की खुशियों में रंग भरना भी उतने ही शानदार अंदाज में भी आता है. फिर चाहे उनका अपना समय भले ही क्यों न बहुत खराब चल रहा है. इसका सबूत आरसीबी के लिए खेल रहे उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल की शादी में देखने को मिला, जिसमें उन्होंने जमकर ठुमकर लगाए. अब जब विराट के डांस का वीडियो सामने आया है, तो यह यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर सराह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राशिद खान ने बताया अपनी आतिशी बल्लेबाजी का राज़, गुजरात को दिलायी जीत
यह देखिए..
यह भी पढ़ें: पुरानी टीम KKR के खिलाफ कुलदीप यादव ने फिर ढाया कहर, दिग्गज खिलाड़ियों के उड़े होश
कोहली के डांस को अलग एंगल से देखिए
फैन कह रहा है कि इस डांस ने उनकी पिछली 9 नाकामियों को भुला दिया