विराट कोहली ने RCB कैंप से शेयर की स्पेशल Photo, फैन्स ने कर डाली स्पेशल डिमांड

आईपीएल (IPL 2022) के नए सीजन के लिए किंग कोहली (Virat Kohli) तैयार हैं. विराट ने आरसीबी कैंप में पहुंचकर अपनी स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली ने शेयर की खास तस्वीर

आईपीएल (IPL 2022) के नए सीजन के लिए किंग कोहली (Virat Kohli) तैयार हैं. विराट ने आरसीबी कैंप में पहुंचकर अपनी स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. कोहली के इस तस्वीर को देखते ही फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि कोहली इस बार के आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. विराट काफी समय पहले ही आरसीबी (RCB) की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब आरसीबी की कप्तानी अनुभवी फाफ डु प्लेसिस करने वाले हैं. बता दें कि किंग कोहली ने आरसीबी किट के साथ अपनी तस्वीर कू ऐप पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आईपीएल काफी निकट है, इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं.' विराट द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और खासकर कोहली से बड़ी पारी खेलने को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं.  यही नहीं कुछ फैन्स ने उनसे आईपीएल का खिताब जीतने को लेकर अपनी डिमांड जाहिर की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, कोहली अपने साथ ट्रॉफी भी लेते आएं. 

एश्ले गार्डनर के कैच को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चौंका, फैन्स Memes शेयर कर यूं कर रहे रिएक्ट- Video

Advertisement

Advertisement

आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 27 मार्च से खेलेगी. इस सीजन आरसीबी का पहला मैच पंजाब किंग्स से होना है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.   इस बार आरसीबी की टीम पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी और पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

Advertisement

पाक गेंदबाज ने AUS बल्लेबाज का तोड़ा डिफेंस, सिर झुकाकर भागा पवेलियन- Video

इस बार के ऑक्शन में आरसीबी ने हसरंगा को 10.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था तो वहीं हर्षल पटेल के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ दिए हैं. वहीं, कप्तान फाफ को आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. 

Advertisement

ये है आरसीबी की टीम 
विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़), सुयशस प्रभु देसाई (30 लाख), फाफ डुप्लेसी (7 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वानिंदु हसरंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), शहबाज अहमद (2.40 करोड़), अनुज रावत (4.80 करोड़), आकाशदीप (20 लाख), महिपाल लोमरोर (95 लाख), फिन एलन (80 लाख), शर्फेन फोडेन (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), अनिश्वर गौतम (20 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कॉल (75 लाख), लवनिथ सिसोदिया (20 लाख) और डेविड विले (2 करोड़)

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News