IPL: मैदान में घुस आया Fan, फिर रोहित ने जो किया उसने जीत लिया कोहली का भी दिल- Video

IPL 2022 MI vs RCB: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुज रावत की 66 रन की समझदारी भरी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स )MI) को सात विकेट से हराया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मैदाम में घुस आया फैन

IPL 2022 MI vs RCB: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुज रावत की 66 रन की समझदारी भरी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स )MI) को सात विकेट से हराया. मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है जबकि आरसीबी को चार मैचों में तीसरी सफलता मिली है. सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने छह विकेट पर 151 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के अनुज रावत ने बेहतरीन 66 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने. IPL 2022 Points Table Update: आरसीबी-हैदराबाद के जीतने से प्वाइंट्स टेबल में उलट-फेर, देखें पूरी डिटेल्स

मैच में कोहली अर्धशतक जमाने से चूक गए और 48 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद का शिकार बने. भले ही कोहली पचासा नहीं ठोक पाए लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. सभी जानते हैं कि कोहली और रोहित की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. ऐसे में आरसीबी की पारी के दौरान  एक फैन सिक्योरिटी को तोड़ते हुए मैदान के अंदर घुस आया. 'BABY AB' ने पहली ही गेंद पर कोहली को किया आउट, विराट ने नहीं सोचा होगा कुछ ऐसा हो जाएगा- Video

यह घटना आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में घटी, जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी एक फैन मैदान पर आ गया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित के पास जाकर उन्हें गले से लगाने की कोशिश करने लगा. लेकिन कोरोना के नियमों को देखते हुए रोहित फैन के करीब आने से हैरान रह गए और उनसे दूर जाने की कोशिश करने लगे. तभी सिक्योरिटी गार्ड आए और फैन को बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तभी रोहित ने अपनी बाहें फैलाते हुए फैन को 'Air Hug' देते हुए फैन्स को खुश कर दिया.RCB vs MI: सिराज ने जड़ा "दूसरा अर्द्धशतक", फैंस ने रचनात्मक मीम्स के साथ की पेसर की खिंचायी

Advertisement

वहीं कोहली भी रोहित के इस जेस्चर को देखकर काफी खुश हुए और उन्होंने भी दोनों हाथों को टकराते दिल का आकार बनाकर रोहित के एक्ट की सराहना की. सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली और रोहित के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि मुंबई इंडियंस को सीजन में चौथी हार मिली है, जिससे अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई की स्थिति गड़बड़ा गई है. मुंबई 9वें स्थान पर पहुंच गया है तो वहीं बेंगलोर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाने में सफल हो गया है. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News