IPL 2022: क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने उमरान मलिक, सोशल मीडिया पर हो रही मेंटोर स्टेन से तुलना, Video

DC vs KKR: वैसे एक और खास बात तो फैंस और सभी ने देखी होगी कि जब-जब हालिया समय में उमरान की गेंदों ने कमाल किया, तो डगआउट में बैठे उनके मेंटोर और पूर्व टेस्ट क्रिकेट डेल स्टेन की प्रतिक्रिया देखने लायक थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022: उमरान मलिक के उभार में स्टेन का खासा योगदान रहा है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हर तरफ उमरान के चर्चे...क्रिकेट जगत में उमरान के....!
बुधवार को गुजरात ने मैच जीता, उमरान ने दिल
यह उमरान बड़ा ही कमाल है !
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में टूर्नामेंट का आकर्षण बन चुके सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की नयी सनसनी उमरान मलिक (Umran Malik) के बुधवार को गुजरात के खिलाफ किए गए "बवाली प्रदर्शन" के बाद पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गए हैं. पूर्व क्रिकेटर उनको लेकर बयान दे रहे हैं, तो फैंस के बीच उनकी चर्चा सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर खासतौर पर बहुत ज्यादा हो रही है. वैसे एक और खास बात तो फैंस और सभी ने देखी होगी कि जब-जब हालिया समय में उमरान की गेंदों ने कमाल किया, तो डगआउट में बैठे उनके मेंटोर और पूर्व टेस्ट क्रिकेट डेल स्टेन की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. जब भी उमरान ने तीखी यार्कर से स्टंप्स को जमींदोज किया, तो हैदराबाद के बॉलिंग कोच स्टेन की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हुई. 

यह भी पढ़ें: ...तो क्या अब इंग्लैंड में उमरान मलिक मचाएंगे धमाल? पूर्व भारतीय कप्तान ने तो कर दी है मांग

जब-जब उमरान ने विकेट चटकाया, यह मुस्कान हमेशा डगआउट में दिखी

वॉटनस जैसे दिग्गज डेल स्टेन को श्रेय दे रहे हैं

Advertisement

गुरु और चेले के जश्न का अंदाज देखिए 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  मरान मलिक के फैन हुए पी चिदंबरम, युवा खिलाड़ी के लिए BCCI से कर दी खास मांग

Advertisement

एक और तुलना देखिए..

Advertisement

कुछ फैंस उमरान को अगला टेल स्टेन करार दे रहे हैं

VIDEO: उमरान मलिक ने बुधवार को गुजरात को दहलाकर रख दिया. बाकी खबरें जानने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइस करें

और इसमें रत्ती भर भी दो राय नहीं कि अगर तेजी को एक तरफ रख दें, तो उमरान की परिपक्वता में सुधार साफ दिखायी पड़ा है. और अगर ऐसा हुआ है, तो उसका पूरा श्रेय डेल स्टेन जाता है. इस दौरान उनका भटकाव कम हुआ है. और जब असर ऐसा हुआ है, तो यह फैंस तक भी पहुंचा है, जो ऐसे-ऐसे वीडियो और तस्वीरें निकाल लाए, जो दोनों की तुलना कर रहे हैं. आप खुद देखिए और तय कीजिए. 
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध