IPL 2022: ऋषि धवन के फेस मास्क पर सोशल मीडिया गुलजार, वसीम जाफर का पोस्ट गुदगुदाने वाला

बीते कल पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन लोगों के बीच कौतूहल के बिषय रहे. दरअसल वह मैदान में पारदर्शी फेस मास्क के साथ गेंदबाजी के लिए उतरे. उनको इस तरह गेंदबाजी करते देख कई लोगों ने अपने विचार साझा किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन
मुंबई:

बीते सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मुकाबले में पंजाब की टीम चेन्नई से भिड़ी. इस दौरान पंजाब की टीम को सीएसके के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से नजदीकी जीत मिली. मैच के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 32 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन (Rishi Dhawan) लोगों के बीच कौतूहल के बिषय रहे. दरअसल वह मैदान में पारदर्शी (Transparent) फेस मास्क पहनकर गेंदबाजी करने के लिए उतरे थे. उनको इस तरह गेंदबाजी करते देख हर कोई हैरान था.

बता दें धवन हाल ही में अपनी नाक (Nose) की इंजरी से उबरे हैं. इसलिए वो दोबारा चोटिल ना हो जाएं इसके लिए वह बीते कल सीएसके खिलाफ फेस मास्क लगाकर मैदान में उतरे. मास्क में धवन को गेंदबाजी करते देख कई पूर्व क्रिकेटरों ने ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं, जो इस प्रकार है- 

रवि शास्त्री का सनसनीखेज खुलासा, कहा- भारत में जलने वाले लोग चाहते थे मैं विफल हो जाऊं

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

उन्होंने ऋषि धवन के मास्क को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'रायुडू आज की रात और एग्रेसिव बैटिंग कर रहे हैं, ऋषि धवन के चश्मे ने उन्हें कुछ और याद दिला दिया होगा.'

मोहसिन कमल (Mohsin Kamal):

'ऋषि धवन आईपीएल में प्रोटेक्टिव मास्क लगाने वाले पहले शख्स हैं. जैसा कि @venkatatweets ने बताया है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान फॉलो थ्रू में सिर पर चोट लग गई थी. अबतक यह सामान्य हो जाना चाहिए था क्योंकि मैंने बहुत से गेंदबाजों को फॉलो थ्रू में चोट लगते देखा है.'

Advertisement

एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषि धवन को चोट लग गई थी और वह इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में शानदार वापसी कर रहे हैं.'

Advertisement

काउंटी मैच में अंपायर ने बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से दिया आउट, क्रिकेटरों ने उठाए सवाल, देखें Video

बता दें ऋषि धवन बीते कल करीब छह साल बाद आईपीएल के लिए मैदान में उतरे. जारी सीजन के लिए पंजाब की टीम ने उन्हें 55 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. बीते कल उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए दो सफलता प्राप्त की. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
ISRO की इस वजनी Satellite को Launch करेगी Elon Musk की SpaceX | NDTV India