पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा, 'कोहली को फिर से RCB का कप्तान बना देना चाहिए...'

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने से आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB) के सामने मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. आरसीबी को अपने नए कप्तान की तलाश है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोहली को फिर से कप्तान बना देना चाहिए

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने से आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB) के सामने मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. आरसीबी को अपने नए कप्तान की तलाश है. अब जब आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) होना है तो कई पूर्व दिग्गज आरसीबी टीम को लेकर अपनी राय दे रही है और साथ ही आरसीबी का अगला कप्तान किसे होना चाहिए, उसे लेकर भी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने आरसीबी टीम के इस परेशानी का समाधान कर दिया है. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान: आईपीएल ऑक्शन स्पेशल' में आगरकर ने आरसीबी का अगला कप्तान किसे बनाना चाहिए, इसके लेकर अपनी राय दी है.

IPL मेगा ऑक्शन से पहले जेसन रॉय की धूम, 49 गेंद पर ठोका शतक, PAK गेंदबाजों के ऐसे उड़ाए होश- Video

अगरकर शो में कहा कि, 'यदि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी करने की बात स्वीकार कर लेते हैं तो यह बैंगलोर के लिए बहुत बड़ा समाधान होगा. कोहली यदि कप्तानी करने को राजी रहते हैं तो यह आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा हो जाएगा. ऐसा करनेसे फ्रेंचाइजी बहुत सारे पैसे बचा लेंगे.'

Advertisement

पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, हमने देखा है कि आरसीबी पिछले कुछ समय से अच्छी टीम बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनसे हो नहीं रही है. आरसीबी एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश में जो लंबी समय तक टीकी रहे. बैंगलोर हमेशा से टॉप 3 गेंदबाजों पर फोकस रहा है. यदि उसके पास पैसे नहीं रहेंगे तो फिर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं कर सकते. राशिद खान ने 'अनोखा शॉट' खेलकर पूछा, 'अब इसको क्या नाम दें', यूं मिला जवाब- Video

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आरसीबी ने हमेशा टॉप 3 बल्लेबाजों पर फोकस किया, अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप दोबारा ऐसा नहीं कर सकते हैं. अजित अगारकर बोले कि अगर आप एक ही खिलाड़ी पर अपना अधिक पैसा खर्च देंगे, तो वह आपको सिर्फ मैच जिताएगा आपके लिए टूर्नामेंट जीताकर नहीं देगा. आईपीएल 2022 प्लेयर ऑक्शन सूची पिछले हफ्ते सामने आई थी, जिसमें कुल 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. 

Advertisement

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail