IPL 2022: "दया जडेजा मामले में कुछ तो गड़बड़ है", सुपर किंग्स ने Instagram पर ऑलराउंडर को अनफॉलो किया

एक और यूजर ने लिखा, "कुछ तो पिछले समय से जरूर पक रहा था और यह उनकी कप्तानी जाने का कारण हो सकता है. जडेजा भी अपने नैसर्गिक अंदाज में नहीं दिखे. और अब चोट की खबर आयी है, तो यह रहस्यमयी दिखता है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रवींद्र जडेजा का बाकी आईपीएल मैचों से हटना रहस्यमयी हो चला है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविवार को आरसीबी के खिलाफ लगी थी पसली में चोट
  • फिर अगले मैच में नहीं खेल सके थे जडेजा
  • अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों से भी बाहर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बाकी मैचों से बाहर होने को लेकर रहस्य गहराता ही जा रहा है. हालांकि, इस मामले पर सुपर किंग्स के सीईओ ने मीडिया में बयान दिया जरूर है, लेकिन फैंस को इससे संतुष्टि नहीं मिल रही. और वजह यह है कि सीएसके ने रवींद्र जडेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. जडेजा को आरसीबी के खिलाफ मई 4 को खेले गए मुकाबले के दौरान पसली में चोट लगी थी. इसके बाद वह अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए थे. और जब बुधवार को जडेजा के टूर्नामेंट के बाकी बचे तीन लीग मैचों से भी बाहर होने की खबर आयी, तो उनके चाहने वालों को तो निराश हुयी ही, लेकिन सीएसके के रवैये को लेकर सवाल और ज्यादा खड़े हो गए. 

यह भी पढ़ें: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, बताई कहां है सुधार की गुंजाइश

सीएसके ने जारी बयान में कहा कि जडेजा चोट पसली में कारण रविवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह लगातार मेडिकिल टीम की निगरानी में थे और टीम की सलाह के बाद वह बाकी टूर्नामेंट के मैचों से बाहर हो गए. लेकिन जडेजा के अचानक से ही टूर्नामेंट से बाहर होने और सीएसके द्वारा उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने के बाद उनके और सीएसके के बीच दरार की खबरें तैरने लगीं. और फैंस अलग-अलग चर्चाएं और बातें करने लगे.

एक यूजर ने लिखा कि सीएसके मैनेजमेंट और धोनी ने जडेजा के साथ बहुत ही घटिया राजनीति खेली.पहले धोनी ने जडेजा को "बलि का बकरा कप्तान" बनाते हुए खराब सीजन के लिए दोष दिया. इसके बाद जडेजा को सिर्फ आठ मैचों में कप्तानी करने के बाद पद से हटा दिया गया. इसके बाद धोनी ने कप्तानी की आलोचना की. इसके बाद सीएसके ने जडेजा के इंस्टग्राम अकाउंट को अनफॉलो किया. और अब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपमानित करते हुए बाहर कर दिया गया."

यह भी पढ़ें:  दिल्ली की जीत से बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण, देखें पूरी लिस्ट

एक और यूजर ने लिखा, "कुछ तो पिछले समय से जरूर पक रहा था और यह उनकी कप्तानी जाने का कारण हो सकता है. जडेजा भी अपने नैसर्गिक अंदाज में नहीं दिखे. और अब चोट की खबर आयी है, तो यह रहस्यमयी दिखता है."

Advertisement

कुल मिलाकर बात ऐसी है कि "दया जडेजा मामले में कुछ तो गड़बड़ है." यूजर की बातों में दम है और जडेजा पिछले कुछ समय में सहज नहीं दिखायी पड़े. उनका अचानक से बाहर जाना किसी को समझ नहीं आ रहा, तो सुपर किंग्स को जडेजा को अनफॉलो करने के पीछे भी कुछ तो है. कुछ न कुछ तो गड़बड़ जरूर है! और आने वाले समय में देर-सबेर बातें जरूर सामने आएंगी.
 

फैंस जडेजा से सहानुभूति जता रहे हैं ॉ

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Owaisi और PK ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन! सीमांचल में किसका खेल खत्म? | Bihar Election 2025