IPL MI vs GT: राशिद खान (Rashid Khan) को इस आईपीएल सत्र (IPL 2022) में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस (GT) के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं. राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिये हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से पांच रन से मिली हार के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहा है. यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं.
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं, कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है. यहां सीखने के लिये बहुत कुछ है. गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन नहीं बना सकी.
राशिद ने कहा ,‘‘ हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया. टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते. इसमें सीखने के लिये बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहरायेंगे.
मैच में डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को यहां IPL मैच में गुजरात टाइटन्स को 5 रन से हराकर उसके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया. गुजरात टाइटन्स को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने 6 गेंद में केवल 3 रन दिये जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए.
मुंबई इंडियंस ने इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से 6 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया.