मुंबई से मिली हार के बाद राशिद खान ने बताया. कैसे पलटा मैच, क्या था 'टर्निंग प्वाइंट'

IPL MI vs GT: राशिद खान (Rashid Khan) को इस आईपीएल सत्र (IPL 2022) में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राशिद खान ने बताया कैसे मिली हार

IPL MI vs GT: राशिद खान (Rashid Khan) को इस आईपीएल सत्र (IPL 2022) में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस (GT) के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं. राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिये हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से पांच रन से मिली हार के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहा है. यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं.

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं, कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है. यहां सीखने के लिये बहुत कुछ है. गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन नहीं बना सकी.

राशिद ने कहा ,‘‘ हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया. टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते. इसमें सीखने के लिये बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहरायेंगे.

Advertisement

मैच में डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को यहां IPL मैच में गुजरात टाइटन्स को 5 रन से हराकर उसके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया. गुजरात टाइटन्स को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने 6 गेंद में केवल 3 रन दिये जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए.

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से 6 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Hospital में लगी आग से उठ रहे कई सवाल, कैसे हुआ हादसा