यह सही है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खासा संघर्ष कर रहे हैं. और उन्हें लेकर अलग-अलग सलाह भी आ रही है. बुधवार को ही कोहली के खास और उनके साथ काम करने वाले रवि शास्त्री ने कोहली को स्पेशल सलाह दी, तो इसका सोशल मीडिया पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली. दरअसल शास्त्री ने विराट को लंबा ब्रेक लेना चाहिए. शास्त्री अपनी राय में इतना आगे चले गए कि उन्हें अपने अंतराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने के लिए अगर जारी आईपीएल के कुछ मैच न भी खेलने पड़ें, तो उन्हें इससे बचना चाहिए. शास्त्री की सलाह पर फैंस ने भी राय दी है, तो सुरेश रैना भी प्रतिक्रिया दी है. आप खुद फैंस के कमेंट से तय कीजिए कि वे क्या चाहते हैं. आपको भी राय बनाने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: 20वें ओवर में 'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 6 गेंदों पर ठोके 25 रन, फर्ग्यूसन के उड़ा दिए होश- Video
बुरे समय में आपके समर्थक कुछ इस तरह के होते हैं
एक और समर्थक की आवाज
सूत्रों के हवाले से बीसीसीआई की राय भी जान लें..
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन ने खिलाड़ियों को बताया कि दूसरे हॉफ में क्या है "जीत का मंत्र"
दुआ विराट के साथ-साथ रोहित के लिए भी कर रहे हैं
रैना कह रहे हैं कि वह विराट को दुखी नहीं देखना चाहते. वास्तव में कोई भी नहीं चाहता
VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें