IPL 2022: फिर चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला, MI के लिए बने संकटमोचक, देखें Video

सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज फिर मैदान में चला और वह मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एमआई के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक
RCB के खिलाफ 37 गेंदों में खेली 68 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी
इस सीजन के अपने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ चूके हैं यादव
मुंबई:

भारतीय टीम के 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला आईपीएल के 15वें सीजन में भी जमकर चल रहा है. अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 52 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले एमआई के बल्लेबाजी की धुरी सूर्यकुमार यादव आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की नाबाद संकटमोचक पारी खेली, और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें आरसीबी के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई मुंबई की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम एक समय छोटे लक्ष्य पर सिमटते हुए नजर आ रही थी. इस बीच विकेट पर आए सूर्यकुमार यादव ने ना सिर्फ विकेट के पतझड़ों को रोका बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

Advertisement

IPL 2022: मैक्सवेल ने तिलक को रन आउट करने के लिए हवा में लगाई चीते की तरह छलांग, देखें Video

Advertisement

सूर्यकुमार यादव आज की अपनी बेहतरीन पारी में आरसीबी के खिलाफ पांच चौके और छह शानदार छक्के लगाने में कामयाब रहे. विपक्षी टीम के खिलाफ उनका 183.78 का स्ट्राइक रेट रहा. 

Advertisement

वहीं बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो आरसीबी की टीम ने मुंबई द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अनुज रावत 44 गेंद में 60 और विराट कोहली 28 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 24 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: नहीं चलेगा China का प्रोपेगेंडा, Global Times के X Account को सरकार ने किया Block