IPL 2022, SRH vs PBKS: आखिरी लीग मैच में पंजाब ने दी हैदराबाद को 5 विकेट से मात

IPL 2022, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Score Updates: जहां पंजाब टेबल में सातवे नंबर पर है, तो हैदराबाद उससे एक की पायदान नीचे हैं. आज का मुकाबला कल ही पिच पर खेला जाएगा, जिस पर मुंबई और दिल्ली भिड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2022, SRH vs PBKS Score: कप्तान मयंक अग्रवाल आखिरी मैच में भी रन नहीं बटोर सके
मुंबई:

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match Live Cricket Score, Commentary: जारी इंडियन प्रीमियर लीग में लीग राउंड के तहत वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए सम्मान की लड़ाई के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 158 रनों का पीछा करते हुए बैर्यस्टो (23) और शिखर धवन (39) ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी. इसके बाद शाहरुख खान (19) और कप्तान मयंक अग्रवाल (1) सस्ते में लौट गए, लेकिन इसके बाद लिविंगस्टोन (नाबाद 49 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 5 छक्कों) ने अपने प्रहारों से उमरान मलिक सहित सभी हैदराबाद गेंदबाजों को निस्तेज कर दिया. विकेटकीपर जितेश शर्मा (19) ने अभी अच्छा सहारा दिया. और इससे पंजाब ने काफी पहले 15.1 ओवरों में ही जीत के लिए 158 का स्कोर हासिल कर लिया. लेफ्टी स्पिनर हरप्रीत बरार मैन ऑफ द मैच रहे.

SCORE BOARD

हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब की शुरुआत खराब रही, जब प्रियम गर्ग जल्द ही आउट हो गए, लेकिन एक छोर पर दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा (43) कुछ देर पिच पर टिक गए. वहीं, बाद के बल्लेबाजों राहुल त्रिपाठी (20), मार्करैम (21), वॉशिंगटन सुंदर (25) और रोमारियो शफेर्ड (नाबाद 26) ने अच्छा योगदान दिया. इससे हैदराबाद कोटे के 20 ओवोरं में 8 विकेट पर 157 तक पहुंचने में सफल रहा. 

इसस पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब ने इलवेन में तीन, तो हैदराबाद ने एक बदलाव किया है. इस मुकाबले में हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.  चलिए मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI के बारे में जान लीजिए:

Advertisement

पंजाब किंग्स:  मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बैर्यस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, नॉथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कैसिगो रबाडा और अर्शदीप सिंह

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद:  भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करैम, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, जगदीशन सुचित, फैजलहक फारुकी, उमरान मलिक

Advertisement

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions