शुबमन गिल ने Elon Musk से 'स्वीगी' को भी खरीदने की अपील की, तो तुरंत मिला यह जवाब

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम के ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. गिल इस बार अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि एक खास अपील की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शुबमन गिल ने Elon Musk से 'स्वीगी' को भी खरीदने की अपील की

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम के ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. गिल इस बार अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि एक खास अपील की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल युवा क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और एलन मस्क से फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्वीगी (Swiggy) को खरीदने की अपील कर डाली. बता दें कि अभी हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया है. बता दें कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. यही कारण है कि मस्क भी इन दिनों खूब सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन गिल ने मस्क को लेकर ट्वीट कर खुद को भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा लिया है. 

केएल राहुल के बैटिंग स्किल्स से गदगद हुए सुनील गावस्कर, प्रशंसा में कही यह बात

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

शुबमन गिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एलन मस्क, कृपया स्वीगी (Swiggy) को खरीद लीजिए, जिससे वह डिलीवरी समय पर कर सके.' गिल का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

इतना ही नहीं गिल के इस ट्वीट के तुरंत बाद स्वीगी ने भी रिप्लाई किया और गिल के लिए लिखा कि, 'हाय शुबमन, ट्विटर या कोई ट्विटर नहीं, हम बस चाहते हैं कि आपके ऑर्डर के साथ सब कुछ सही हो (अगर आपने आर्डर किया हो). अपने डिटेल्स के साथ डीएम में हमसे मिलें, हम तेजी से काम करेंगे.' इसके बाद स्विगी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि उन्हें शुभमन का मैसेज मिल गया है. जल्द काम होगा.' 

Advertisement

गजब! बेयरस्टो ने स्टेडियम के दूसरे छोर से स्टंप पर साधा निशाना, बल्लेबाज आउट, देखें Video

बता दें कि इस समय गिल गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. इस सीजन में अबतक गिल ने 229 रन बना लिए हैं. शुरूआत के 3 मैचों में गिल का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला था और कुल 180 रन केवल 3 मैच में ही बना चुके थे. लेकिन उसके बाद से उनके परफॉर्मेंस में गिरावट आई है. वैसे, उनकी टीम गुजरात इस समय टॉप पर मौजूद हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News