IPL 2022: विजय को खिलाना दुबे की इस गलती से कहीं बड़ा, फैंस गुजरात ऑलराउंडर पर फिर बरसे, दिया नया नाम

IPL 2022: गुजरात के कोचिंग स्टॉफ तक को समझ नहीं आ रहा कि आखिर विजय शंकर के साथ क्या गलत जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2022: विजय शंकर की राह में बहुत कांटे हो चले हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऐसी नाकामी...देखी कहीं नहीं...!
  • विजय का नाम रख दिया....विजय का नाम रख दिया..!
  • विजय पर कब प्रसन्न होंगे शंकर?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि दो मैचों में बाहर बैठने के बाद फिर से टीम में लौटे ऑलराउंडर  विजय शंकर (Vijay Shankar)  को अब हवन-पूजा अवश्य ही करा लेनी चाहिए. यह ऑलराउंडर नेट पर जलवा बिखेर रहा है, लेकिन मैच में न जाने किसकी नजर लग जा रही है. और रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी की, तो उनकी यह नजर नहीं ही उतर सकी और थीक्षणा की दो ही गेंद खेलने के बाद विजय बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. और विजय शंकर से पहले से ही नाराज चल रहे फैंस का गुस्सा एक स्तर और ऊंचा चला गया और अब यह इस ऑलराउंडर के खिलाफ जमकर तीखे कमेंट कर रहे हैं. आप खुद देखिए कि खराब वक्त आने पर किसी खिलाड़ी को क्या-क्या सुनना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: मिलर का कैच न लेने पर गुस्सा हुए जडेजा, टोपी उतारी और फिर दिखाई आंख- Video

इन भाई साहब का कॉन्फिडेंस देखिए 

लो जी! यह मोहतरमा कह रहीं कि विजय भी अपने चयन से आश्चर्य में हैं 

यह फैन कह रहा कि विजय को टीम में खिलाना दुबे की गलती से कहीं अक्ष्मय है

यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल बहन को याद कर हुए इमोशनल, 'आपके कारण ही IPL में.."

इस फैन ने तो शंकर को नया नाम ही दे दिया है

Advertisement

अब इन्हें क्या कहा जाए..

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Karbala में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम | Iraq | Arbaeen Walk