RCB के नए कप्तान डुप्लेसी ने धोनी द्वारा कप्तानी छोड़े जाने पर बोले, इस मामले में खुद को बताया भाग्यशाली

IPL 2022: फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की अगुआई करने को लेकर रोमांचित है क्योंकि टीम में उनकी मदद के लिये विराट कोहली (Kohli) जैसा खिलाड़ी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वह ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी की अगुआई में खेले थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
RCB के नए कप्तान डुप्लेसी ने धोनी द्वारा कप्तानी छोड़े जाने पर कही बड़ी बात,

IPL 2022: फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की अगुआई करने को लेकर रोमांचित है क्योंकि टीम में उनकी मदद के लिये विराट कोहली (Kohli) जैसा खिलाड़ी है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वह ‘कैप्टन कूल' एमएस धोनी की अगुआई में खेले थे. आरसीबी ने डुप्लेसी को सात करोड़ रूपये में खरीदा था और इससे पहले वह धोनी की अगुआई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन में 2012 से अहम सदस्य रहे थे. सैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल वेबसाइट से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेला. ''

सुनील गावस्कर ने इस टीम के लिए पहले ही कर दी भविष्यवाणी, इस बार नहीं जीत सकती IPL का खिताब

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आगामी चरण के शुरूआती मुकाबले से पहले धोनी ने गुरूवार को सीएसके की कमान करिश्माई भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा को सौंप दी. विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए डुप्लेसी ने कहा, ‘‘मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे, वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा, ''

Advertisement

डुप्लेसी को उम्मीदों के बोझ से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर ‘नेतृत्व समूह' से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था, भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिये बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिये वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान किसी से कम नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने बताया किसका फैसला था धोनी को कप्तानी से हटाना का, जानिए क्या है BD और AD

Advertisement

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘साथ ही मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल)। उन्होंने काफी मैचों में कप्तानी की है, विशेषकर टी20 क्रिकेट में. इसलिये उनकी रणनीति बनाने का तरीका और आइडिया बहुत ही अहम हैं और साथ ही दिनेश कार्तिक के भी.

Advertisement

आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Noida Thar Video: पहले की मारपीट फिर थार से कई गाड़ियों को मारी टक्कर | Sawaal India Ka | NDTV India