देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी सीजन में इस साल आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल में जो दो नई टीमें हिस्सा ले रही हैं उसके लिए हाल ही में एक नीलामी प्रक्रिया भी पूरी की गई थी. इस प्रक्रिया में सीवीसी कैपिटल ग्रुप और आरपी गोयनका ग्रुप ने बाजी मारी थी. सीवीसी ग्रुप ने जहां अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीम को 5600 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने नाम किया, वहीं आरपी गोयनका ग्रुप ने लखनऊ (Lucknow) की टीम को 7090 करोड़ में खरीदकर अपने पाले में किया.
खबरों की मानें तो आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आगामी जनवरी माह में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जा सकती है और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च के पहले सप्ताह से हो सकती है. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने अपने मुख्य कोच का ऐलान किया है. आरसीबी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि इस साल टीम के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) होंगे.
T20 World Cup: विराट कोहली ने दिया भावुक बयान, ट्वीट कर कही दिल की बात
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आरसीबी की टीम आगामी सीजन के लिए संजय बांगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करती है. वह माइक हेसन की जगह टीम के मुख्य कोच का कार्यभार संभालेंगे. वहीं हेसन पहले की तरह टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस के तौर पर काम करेंगे.'
बता दें आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आरसीबी ने साइमन कैटिच को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आईपीएल के दूसरे चरण में यह पद छोड़ दिया था. कैटिच की अनुपस्थिति में माइक हेसन ने यह जिम्मेदारी संभाली थी.
T20 World Cup: रवि शास्त्री ने दी बेहद इमोशनल स्पीच, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा
वहीं आरसीबी के मुख्य कोच नियुक्त किए जानें के बाद बांगर ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है, 'आरसीबी का मुख्य कोच होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पहले भी टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ काम कर चूका हूं और आगामी सीजन में टीम को अगले पड़ाव तक ले जानें के लिए तैयार हूं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान हमें कुछ आवश्यक काम करने होंगे.
नामीबिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत
.