रोहित शर्मा ने ठोका खास 'दोहरा शतक', IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) गुजरात के खिलाफ मैच में 28 गेंद पर 43 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने पूरा किया अनोखा दोहरा शतक

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) गुजरात के खिलाफ मैच में 28 गेंद पर 43 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.  रोहित ने 2 छक्के अपनी पारी में लगाने में सफल रहे हैं. भले ही हिट मैन अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड बनानें में सफल हो गए हैं. रोहित आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए रोहित ने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे आगे क्रिस गेल हैं. गेल ने आरसीबी के लिए खेलेत हउए आईपीएल में कुल 263  छक्के लगाए हैं. 

शाहीन अफरीदी ने 'Killing Yorker' से बल्लेबाज को बनाया शिकार, बैटर गेंदबाज के आगे सिर झुकाकर लौटा पवेलियन- Video

इसके अलावा दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने बेंगलोर के लिए खेलते हुए कुल 240 छक्के लगाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने 228 छक्के अबतक आरसीबी के लिए लगाने में सफल रहे हैं. मुंबई के पोलार्ड ने भी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 200 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ चुका है. पोलार्ड ने 222 छक्के आईपीएल में लगाए हैं.

Advertisement

बता दें कि इस मैच में मुंबई को शानदार जीत मिली और अबतक सीजन में दूसरी जीत हासिल करने में सफल हो  गई है. मुंबई  ने डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच रन से हराकर उसके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया. IPL 2022 Points Table Update: मुंबई की लगातार दूसरी जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण

Advertisement

गुजरात टाइटन्स को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिये जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए.

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से छह विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू-रिपोर्ट

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (55 रन) और शुभमन गिल (52) के बीच पहले विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटन्स ने अच्छी शुरूआत की लेकिन लगातार विकेट गंवाने से वह इस बार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India