IPL News: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है. धोनी के ऐसा करने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. अब टीम के पुराने साथी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी इसपर रिएक्ट किया है. रैना ने ट्वीट कर सीएसके के इस फैसले पर अपनी राय दी है. रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे भाई के लिए रोमांचित हूं, हम दोनों जिस फ्रैंचाइज़ी में पले-बढ़े थे, उसकी बागडोर संभालने के लिए मैं किसी के बारे में इससे बेहतर नहीं सोच सकता. ऑल द बेस्ट जडेजा. यह एक रोमांचक चरण है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्यार #csk #WhistlePodu'
बता दें कि सीएसके फ्रेंचाइजी ने आईपीएल रिटेंशन के दौरान जडेजा को 15 करोड़ रूपये देखकर रिटेन किया था. वहीं धोनी को 12 करोड़ रूपये दिए गए थे. अब 14 साल के बाद सीएसके की कप्तानी धोनी के अलावा कोई और खिलाड़ी करने वाला है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. पिछले सीजन में माही की कप्तानी में फाइनल में सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता था.
इन 5 युवा खिलाड़ियों के IPL में डेब्यू पर रहेंगी सभी की नजरें
धोनी ने सीएसके के लिए कुल 204 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 121 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सीएसके को 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है.