IPL 2022: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज को बताया विश्व की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक

IPL 2022: रवि शास्त्री अब स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री के दौरान खुलकर विषयों पर अपनी बात कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान एक बार फिर से खुलकर खेल रहे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शास्त्री कमेंंट्री के दौरान कर रहे खुलकर बैटिंग !
  • शुबमन गिल की जमकर सराहना की रवि ने
  • शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए थे गिल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को ‘विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक'करार किया जो अपने अपार स्ट्रोक्स की वजह से खेल के टी20 प्रारूप के लिये पूरी तरह फिट हैं. गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इस सत्र में गुजरात टाइटंस के लिये खेल रहे हैं. 22 साल का यह खिलाड़ी इस सत्र को आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर पर लेना चाह रहा है.

यह भी पढ़ें:  सहवाग को नहीं पसंद आयी पंत की स्टाइल, वीरू ने दी दिल्ली कैपिटल्स कप्तान को वॉर्निंग

टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में गिल के प्रदर्शन पर बात करते हुए शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' क्रिकेट लाइव पर कहा, ‘गिल देश और विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक है. अगर वह इसी तरह खेलता है तो वह बड़े स्कोर बना सकता है. जब वह क्रीज पर जम जाता है तो बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है.'उन्होंने कहा, ‘उसमें गेंद को सीमा से बाहर करने के लिये वह दमखम है, समय है और ताकत है. वह खेल के इस प्रारूप के लिये ही बना है. उसका शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेशन उसे दबाव कम करने में मदद करते हैं.'

यह भी पढ़ें:  हार्दिक पंड्या ने किया राशिद खान की भूमिका को साफ, बताया कि कहां इस्तेमाल करेंगे लेग स्पिनर का

गिल ने मौजूदा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है और आगामी हफ्तों में उसके कुछ प्रभावशाली पारियां खेलने की उम्मीद है. शास्त्री ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है. जो खराब गेंद को बाहर भेजने में सक्षम है। शार्ट गेंद खेलने में माहिर है.'उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में, अच्छी बल्लेबाजी पिच पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकते हो, आप एक नयी फ्रेंचाइजी के लिये खेल रहे हो, इससे आपका आत्मविश्वास ही बढ़ेगा.'

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
LOC में घुसपैठ की साजिश नाकाम, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर | Jammu Kashmir | Breaking News
Topics mentioned in this article