उमरान मलिक के फैन हुए पी चिदंबरम, युवा खिलाड़ी के लिए BCCI से कर दी खास मांग

उमरान मलिक एक तूफान है, जो अपने पथ में आने वाली हर चीज को तबाह कर देता है. उनकी गति और आक्रामकता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उमरान मलिक के फैन हुए पी चिदंबरम
  • युवा खिलाड़ी के लिए BCCI से की स्पेशल कोच की मांग
  • मलिक ने अपने पिछले मुकाबले में चटकाए पांच विकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

बीते कल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ प्रचंड फॉर्म में नजर आए. एसआरच के अन्य गेंदबाज जहां गुजरात के खिलाफ एक-एक विकेट के लिए तरस रहे थे. वहीं मलिक ने विपक्षी टीम के खिलाफ कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 25 रन खर्च कर पांच सफलता प्राप्त की. मलिक ने जीटी के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें रिद्धिमान साहा (68), शुभमन गिल (21), कप्तान हार्दिक पांड्या (10), डेविड मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) का विकेट शामिल रहा. 

मलिक के इस कातिलाना गेंदबाजी की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद अब पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने भी उनका गुणगान किया है. चिदंबरम का कहना है यह वो तूफान है, जो अपने पथ में आने वाली हर चीज को तबाह कर देता है. 

SRH के खिलाफ चमत्कारी प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी ने कही दिल की बात, आप भी पढ़ें

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उमरान मलिक एक तूफान है, जो अपने पथ में आने वाली हर चीज को तबाह कर देता है. उनकी गति और आक्रामकता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. आज के मुकाबले में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कोई शक नहीं है कि वह इस सीजन की सबसे बड़ी खोज हैं. बीसीसीआई को उनके लिए एक खास कोच नियुक्त करना चाहिए और भारतीय टीम में जगह दी जानी चाहिए.'

चिदंबरम से पहले हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस युवा तेज गेंदबाज से काफी प्रभावित नजर आए थे. उन्होंने कहा था, 'हमें इस खिलाड़ी का भारतीय जर्सी में जरूरत है. क्या शानदार टैलेंट है. यह कहीं गुम हो जाए उससे पहले हमें मदद करनी होगी. उन्हें इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए साथ ले जाएं. वह और बुमराह एक साथ मिलकर अंग्रेजों को धराशाही कर देंगे.'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN
Topics mentioned in this article