IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले मैच की तैयारी में लग गई है. धोनी (Dhoni) समेत चेन्नई के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास सत्र के दौरान का ही एक वीडियो सामने आया है जो एक क्रिकेटर की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल सीएसके ने ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ 20 लाख रूपए में मुंबई के लेग स्पिनर अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत सोलंकी (Prashant Solanki) को खरीदा था. ऐसे में अभ्यास सत्र के दौरान सोलंकी अपनी करिश्माई गेंदबाजी से खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अजब-गजब ! बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज को जड़ दिया जोरदार मुक्का- Video
सीएसके के यू-ट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में सोलंकी अपनी घातक लेग स्पिन गेंद पर दिग्गज सर रवींद्र जडेजा को खूब परेशान करते हुए नजर आए हैं, जिसे देखकर सीएसके के फैन्स को अब भरोसा है कि इस बार के आईपीएल में यह प्रशांत सोलंकी बड़ा नाम करेगा. लोगों ने सोलंकी को धोनी का 'शेन वार्न' भी कहने लग गए हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर सोलंकी की तस्वीर भी शेयर की थी और कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा था कि सभी को शेन वार्न की याद आ गई थी. अब जब अभ्यास मैतों में युवा सोलंकी अपनी गेंदबाजी से करिश्मा कर रहे हैं तो उम्मीद है कि आईपीएल के मैचों में भी युवा सोलंकी अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से अलग छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. झूलन गोस्वामी ने 'लॉलीपॉप यॉर्कर' से बांग्लादेशी बैटर को किया कंफ्यूज, खड़े- खड़े हो गई बोल्ड- Video
सोलंकी मुंबई के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और वो महज 21 साल के हैं. प्रशांत ने मुंबई की ओर से 25 फरवरी 2021 को पांडिचेरी के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू और 9 नवंबर 2021 को बड़ौदा के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. सोलंकी ने अबतक 9 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट भी चटका चुके हैं. उन्होंने अपने लिस्ट ए डेब्यू मैच में ही पांडिचेरी के खिलाफ 5/48 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस बड़े दिग्गज की कप्तानी में खेलना चाहते हैं राशिद खान, IPL के आगाज से पहले बोले
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव